बिहार

bihar

मोतिहारी के 12 मजदूर का रांची में सड़क हादसा, तीन की हालत नाजुक

By

Published : Jan 9, 2021, 6:44 AM IST

रांची में सड़क हादसा

रांची टाटा मार्ग एनएच 33 पर बिल्ली को बचाने के चक्कर में एक बस पलट गई. हादसे में 12 मजदूर घायल हो गए.

रांची/मोतिहारी: रांची-टाटा मार्ग बुंडू ऐदलहातु के पास बिल्ली को बचाने के चलते एक बस पलट गई. जिसमें एक दर्जन के करीब मजदूर घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बुंडू पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी घायलों का इलाज बुंडू अनुमंडल के अस्पताल में चल रहा है.

देखें रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार बस में लगभग 40 मजदूर सवार थे. सभी मजदूर बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे. जो कि काम की तलाश में विजयवाड़ा जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ेंःपूर्णिया: मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा, पिटाई करने के बाद बाइक में लगा दी आग

वहीं, बुंडू के निकट इस सड़क हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए. इनमें से तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details