बिहार

bihar

बिजली के अर्थिंग से मूर्छित होकर बाढ़ के पानी में डूबे दो लोग, महिला की मौत

By

Published : Sep 1, 2021, 7:51 PM IST

बिहार के दरभंगा में बिजली के अर्थिंग से मूर्छित होकर दो लोग बाढ़ के पानी में गिर गए. आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. पढ़िए पूरी खबर..

Darbhanga news
Darbhanga news

दरभंगा:दरभंगा के हनुमाननगर में बुधवार को हुई एक घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया. विशनपुर थानाक्षेत्र के मखनाही गांव में दो लोग बिजली के अर्थिंग से मूर्छित होकर बाढ़ (Flood In Darbhanga) के पानी में डूब गए. आनन फानन में ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच(DMCH) पहुंचाया. जहां एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीया प्रमीला देवी के रुप में की गई है.

यह भी पढ़ें-बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

घटना में जहां 45 वर्षीया प्रमीला देवी की मौत हो गई. मृतका पवन पासवान की पत्नी बताई जाती है. जबकि शिवनंदन पासवान के 40 वर्षीय पुत्र जगदीश पासवान डीएमसीएच के आईसीयू में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं. महिला की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने लहेरियासराय समस्तीपुर पथ को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. बिजली के अर्थिंग से मूर्छित होने से लोगों में नाराजगी है. बाढ़ के बीच लोगों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. इनकी समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

शाम 5 बजे से 5:30 बजे के बीच करीब आधा घंटा तक आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया. सूचना पर पहुंचे सीओ कैलाश चौधरी व विशनपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को सरकारी आपदा राहत राशि का चेक मुहैया कराए जाने का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराया.

बता दें कि दरभंगा जिले के लोग हर साल बाढ़ का दंश झेलने को विवश हैं. लाखों की आबादी हर साल इससे प्रभावित होती है. वहीं हजारों परिवार विस्थापित होकर सड़क के किनारे रहने को मजबूर होते हैं. कमला, कोसी और अधवारा समूह की नदियों में बाढ़ आ जाने से कुशेश्वरस्थान प्रखंड के कई गांव बाढ़ के पानी ( Flood Water ) से घिरे रहते हैं.

बाढ़ आ जाने के कारण लोगों को छह महीने तक नाव से आवागमन करना पड़ता है. ऐसे में यहां के लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है लेकिन आजादी के बाद से आजतक इसका समाधान नहीं हो सका है. वहीं, नाव से आवागमन करने से हमेशा जान का खतरा बना रहता है.

यह भी पढ़ें-छपरा: सोंधी नदी में डूबा युवक, प्रशासन के नहीं पहुंचने से आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी

यह भी पढ़ें-पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details