बिहार

bihar

चोरों ने चुराया करोड़ों का खजाना तो वहीं लगाई 'चार पैग', गोदाम में रातभर चली दारू पार्टी...

By

Published : Feb 6, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 9:01 PM IST

दरभंगा में चोरों ने एक गोदाम में (Theft in Balaji Agency godown In Darbhanga) चोरी करने के बाद वहीं पर शराब पार्टी की. फिर करीब ढाई करोड़ रुपये के सामान लेकर (2.5 crore Products looted in Darbhanga) फरार हो गए. सुबह होने के बाद गोदाम से शराब की दो बोतलें और पांच गिलास बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

चोरों के हाथ लगा करोड़ों का खजाना
चोरों के हाथ लगा करोड़ों का खजाना

दरभंगा:कई बार चोरी की घटना को अंजाम इस कदर दिया जाता है कि यह कोई फिल्मी कहानियों की कल्पनाओं से भी आगे की लगती है. ऐसी ही एक चोरी की घटना दरभंगा जिले में घटी. यहां जब चोरों को करोड़ों का खजाना हाथ लगा तो वे भूल ही गए कि अब जाना भी है. बस क्या था गोदाम में ही शराब की बोतलें (Liquor party after theft in Darbhanga) निकाली. फिर शुरू हुई चोरी की सफलता का जश्न. घंटों तक अंदर ही मजमा पसरा रहा.

इसे भी पढ़ें- गया में 38 लाख के सिगरेट की चोरी, 4 लाख कैश भी ले उड़े चोर

जश्न भी उस जाम से जिसे नीतीश सरकार का बड़ा कदम माना जाता है. सूबे का पूरा पुलिस महकमा उसी के पीछे लगा है. खूब सियासत हो रही है. और इसका नतीजा यही है कि चोर एक तो चोरी कर रहे हैं और इसके बाद जाम छलकाकर सीनाजोरी कर रहे हैं.

चोरी के बाद गोदाम में क्या-क्या मिला...

घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी स्थित बालाजी एजेंसी की है जहां चोरों ने रविवार की रात दीवार तोड़कर एक गोदाम के अंदर घुस गए और कीमती सामानों की चोरी कर ली. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, इससे प्रतीत होता है कि चोर पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देने आए थे.

इसे भी पढ़ें- गया में 38 लाख के सिगरेट की चोरी, 4 लाख कैश भी ले उड़े चोर

गोदाम में घुसते ही चोरों ने सीसीटीवी के तार को काटा फिर आगे बढ़े. कीमती सामानों को देखकर उनकी आंखें चमक उठी. धड़ाधड़ कीमती सामानों को इकट्ठा करने के बाद सभी ने आराम से शराब पार्टी की. क्योंकि सुबह होने पर गोदाम से शराब की बोतलें और पांच गिलास बरामद की गई हैं.

इस घटना के बारे में बालाजी एजेंसी के मालिक नौबी ने बताया कि शनिवार की शाम दुकान बंद वे लोग घर चले गए थे. फिर अगली सुबह फोन आया कि उनके दुकान के बाहरी गेट का ताला टूटा हुआ है और गोदाम में चोरी हुई है. इसके बाद जब गोदाम जाकर देखा तो उनके पैरों के आगे से जमीन फिसल गई. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय थाने को इसकी लिखित सूचना दी गई है. अंदेशा लगाते हुए उन्होंने बताया कि पांच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले में बोलने से परहेज कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated :Feb 6, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details