बिहार

bihar

दरभंगा पहुंचकर बोले शाहनवाज हुसैन- अमित शाह के दौरे पर विरोधी कर रहे हैं दुष्प्रचार

By

Published : Sep 17, 2022, 8:16 PM IST

रक्तदान शिविर में शाहनवाज हुसैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दरभंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने सीमांचल को अलग राज्य बनाने की बात को पूर्णतः गलत ठहराया और इसे विरोधी पार्टी का दुष्प्रचार बताया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीका 72वां जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi 72nd Birthday) भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा नेता के साथ ही अन्य पार्टी के लोग भी बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा दरभंगा इकाई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे बिहार और केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भाग लेते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

पढ़ें-पुरानी तेल पिलाई हुई लाठी बाहर आ रही है..सतर्क रहिए.. शाहनवाज हुसैन का RJD पर बड़ा हमला

दरभंगा में रक्तदान शिविर: इस खास मौके पर शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना की. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मिथिला के लोग बहुत खुश हैं. क्योंकि उन्होंने यहां पर एम्स, एयरपोर्ट, आईटी पार्क, मखाना अनुसंधान केंद्र को पुनः जीवित करने के लिए पैसा देने के साथ ही मखाना को जीआई टैग से जोड़ने का काम किया है। जिसको लेकर नरेंद्र मोदी जी को मिथिला के लोग बहुत प्यार करते हैं. यही वजह है कि मिथिला के लोग खून देकर नरेंद्र मोदी के लंबे जीवन की कामना कर रहे हैं.

"सीमांचल देश का सीमावर्ती क्षेत्र है. अमित शाह के दौरे से वहां मजबूती मिलेगी. देश के गृह मंत्री अगर आ रहे हैं तो इससे बढ़कर खुशी की बात और क्या हो सकती है. विरोधी पार्टी सीमांचल को अलग राज्य बनाने को पूरी तरह से दुष्प्रचार कर रही है. इस तरह का कोई प्रपोजल नहीं है, ये गलत और दुष्प्रचार है, बिहार एक राज्य है और रहेगा."-सैयद शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता


पढ़ें-BJP नेता शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, FIR दर्ज करने के आदेश पर लगी रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details