बिहार

bihar

दरभंगा: FCI गोदाम बनने से बढ़ी मुश्किलें, लोगों ने किया आमरण अनशन

By

Published : Sep 8, 2020, 10:55 AM IST

इस गोदाम के बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए मानव अधिकार समिति मुहम्मदपुर के अध्यक्ष नवीन चौधरी और उपाध्यक्ष पूर्व जिप सदस्य संजीव कुमार हिमांशु ने आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है.

people faces many problems due to fci warehouse
अनशन पर बैठे लोग

दरभंगा: जिले के मुहम्मदपुर बाजार से सटे लाधा में एफसीआई गोदाम बनाई गई है. इस गोदाम के कारण आमलोगों, छात्रों, दैनिक यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए नवीन चौधरी की अगुवाई में प्रारंभ किया गया अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन आमरण अनशन में तब्दील हो गया. वहीं बड़ी संख्या में महिला-पुरुष धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया.
मांग को लेकर अनशन पर रहेंगे लोग
आमरण अनशन का आयोजन मुहम्मदपुर महावीर मंदिर चौक पर किया गया है. मानव अधिकार समिति मुहम्मदपुर के अध्यक्ष नवीन नवीन चौधरी और उपाध्यक्ष पूर्व जीपसदस्य संजीव कुमार हिमांशु आमरण अनशन पर रहेंगे. इनके समर्थन में मुहम्मदपुर बाजार के सभी दुकानदारों ने अपने दुकान बंद रखा और शीघ्र समस्या के समाधान की मांग उठाई.
सड़के हुईं क्षतिग्रस्त
इस धरना स्थल पर मौजूद नवीन चौधरी, संजीव कुमार हिमांशु, नवल किशोर यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवजीत चौधरी ने बताया कि इस गोदाम के बन जाने से सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. सुबह से शाम तक सड़क जाम का माहौल बना रहता है, जिसके कारण आवागमन में असुविधा होती है. इसके कारण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
गोदाम की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
आंदोलनकारियों की मुख्य मांगों में इस गोदाम की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की है. वहीं आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक प्रातः 8:00 से शाम 9:00 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाजार समिति से मोहम्मदपुर पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण किए जाने और स्थानीय मजदूरों को गोदाम में कार्य दिया जाए.
कईं लोग रहें उपस्थित
इस दौरान धरना कार्यक्रम में दिनेश मिश्र, समीर दयाल उर्फ दीपक, नारायणजी झा, सरिता कुमारी, विनीता देवी, सतेश चौधरी, भोगीलाल सिंह, दीपक कुमार झा, चंदेश्वर पासवान, राज कुमार यादव, नीतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details