बिहार

bihar

जल्द होगा दरभंगा एम्स का शिलान्यास: सांसद गोपाल जी ठाकुर

By

Published : Aug 16, 2021, 7:05 PM IST

सांसद गोपाल जी ठाकुर
सांसद गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने एमएमटीएम कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि मिथिला उनका हमेशा आभारी रहेगा.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर (MP Gopal Ji Thakur) ने एमएमटीएम कॉलेज में श्रद्धांजलिसभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किये गये कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मिथिला से विशेष स्नेह था. वाजपेयी जी के कार्यकाल में ही ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर और स्वर्ण चतुर्भुज सड़क मंजूर हुई थी. जो दरभंगा से होकर जाती है. वाजपेयी जी के समय में ही मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में जगह मिली थी. मिथिला स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का हमेशा आभारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- बोले RCP सिंह- आज के दौर में आरक्षण बड़ा मुद्दा नहीं

इस दौरान उन्होंने कहा कि दरभंगा में प्रस्तावित बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास जल्द होगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ औपचारिकताएं पूरी की जानी बाकी है. जिन्हें पूरा किया जा रहा है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे यह काम कर रहे हैं. जल्द ही शिलान्यास की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी. शिलान्यास के बाद जल्द से जल्द एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और तय समय पर इसे पूरा कर लिया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- रोड शो के दौरान RCP सिंह की तबीयत बिगड़ी, JDU ऑफिस में डॉक्टर को बुलाकर हुआ चेकअप

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला के लिए बहुत कुछ किया है. जिसमें एम्स और एयरपोर्ट दो बड़ी उपलब्धियां हैं. कुछ दिनों पहले सांसद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि दरभंगा एम्स निर्माण स्थल पर मिट्टी भराई का काम जल्द शुरू होगा. जिस पर सवाल उठने लगे थे कि दरभंगा एम्स को लेकर अभी कई कागजी औपचारिकताएं बाकी हैं. इसके बावजूद मिट्टी भराई का काम कैसे शुरू होगा? इस विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो भी औपचारिकताएं बाकी हैं उसे बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर बोले CM नीतीश- एक बार PM मोदी से मिलने का समय मिल जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details