75वां स्वतंत्रता दिवस: पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कारगिल चौक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:50 AM IST

अमर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल
अमर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ()

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने पटना के कारगिल चौक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: देश आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है. पटना (Patna) में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने तिरंगा फहराया और बिहारवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इससे पहले पटना ( Patna ) के कारगिल चौक ( Kargil Chowk ) पर पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ( Patna Divisional Commissioner Sanjay Agarwal ) ने कारगिल चौक पर शहीद जवानों को सलामी दी और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है

ये भी पढ़ें:जीतन राम मांझी ने पार्टी कार्यालय में किया झंडोतोलन, कहा- आजादी के मूल्यों को बचाना मेरा धर्म

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह आठ बजे पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल पटना के कारगिल चौक पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उससे पहले बीआरसी के जवानों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि आज का दिन हमें प्रेरित करता है कि देश की आजादी, अखंडता, संप्रभुता की रक्षा के लिए हमें लगातार कार्य करना है. हमारे पूर्वजों ने देश के शहीदों ने अपना बलिदान देकर ये आजादी हासिल की है.

उन्होंने कहा कि कई चुनौतियां आती रहेंगी लेकिन हमें इन सभी चुनौतियों से पार पाते हुए देश को आगे ले जाना है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस देश को मजबूत बनाने के लिए, इस राज्य को मजबूत बनाने के लिए अपना अमुल्य योगदान दें.

ये भी पढ़ें:पूर्णियां: 14 अगस्त की मध्यरात्रि को फहराया गया तिरंगा, 74 सालों से जारी है परंपरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.