बिहार

bihar

दरभंगा: बंद मकान से महिला की अधजली लाश बरामद

By

Published : Jun 20, 2020, 9:56 PM IST

दरभंगा में शनिवार को पुलिस ने बंद पड़े मकान से महिला का अधजला शव बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

darbhanga
जांच करती पुलिस की टीम

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एमआईजी 87 में शनिवार को महिला की अधजली लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बंद पड़े मकान से अजीब किस्म की आवाज आ रही थी.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
शनिवार को स्थानीय लोगों ने बहादुरपुर थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच करने के बाद उन्होंने एफएलएस टीम को इसकी जानकरी दी. वहीं चौकीदार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
बहादुरपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बंद पड़े मकान से एक महिला की जली हुई लाश को बरामद किया गया है. महिला का शव पूरी तरह से जला हुआ है. फिलहाल जांच के लिए प्रयोगशाला की टीम बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच अस्पताल भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details