बिहार

bihar

दरभंगा: लापता योग गुरु का मिला शव, JDU विधायक ने कहा- किसी काम के नहीं SSP

By

Published : Jan 12, 2021, 6:06 PM IST

लापता योग शिक्षक दीपक का शव मंगलवार को हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौरी कोठी स्थित करेह नदी से बरामद किया गया. इसके बाद से पुलिसिया कार्रवाई पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

yoga guru dead body found in Darbhanga
yoga guru dead body found in Darbhanga

दरभंगा: 7 जनवरी से लापता चल योग शिक्षक दीपक का शव मंगलवार को हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौरी कोठी स्थित करेह नदी से बरामद किया गया. योग शिक्षक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं शव मिलने की सूचना के बाद पूर्व मंत्री और बहादुरपुर विधानसभा के जदयू विधायक मदन सहनी ने जिला पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि उन्होंने कई बार एसएसपी से इस संबंध में वार्ता की. लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया और दीपक की हत्या हुई. वहीं उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वो मुख्यमंत्री से करेंगे.

पुलिस कप्तान को बदलने की मांग
जदयू विधायक ने कहा कि जिला के एसएसपी किसी काम के नहीं है. यहां आए दिन अपराध में बढ़ोतरी हो रही है और पुलिस प्रशासन अपराध को रोकने की बजाय दूसरे धंधे में लिप्त रहती है. उन्होंने कहा कि मृतक चौरसिया के गायब होने के बाद अपराधियों के बारे में एसएसपी को फोन पर जानकारी दी गई थी. लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. वहीं उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुलिस कप्तान को बदलने की मांग करेंगे.

देखें रिपोर्ट

हत्या पर राजनीति शुरू
वहीं सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा कि 7 जनवरी को योग गुरु दीपक, तारालाही गांव से भोज खाकर लौट रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें अगवा कर लिया. वहीं उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह दीपक का शव हथौरी कोठी के पास करेह नदी से बरामद हुआ है. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे राज्य में अपराधियों का तांडव मचा है. लेकिन बिहार सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में विफल है. उन्होंने पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि योग गुरु दीपक की हत्या के पीछे जो भी अपराधी है, उसे अगर पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो सीपीआई उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें:-पटना: कांग्रेस प्रभारी के सामने भिड़े कांग्रेसी, देखें वीडियो

अपराधी की जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं, सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि सात जनवरी को दीपक तारालाही गांव में एक भोज में शामिल होकर घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में वह लापता हो गया. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि दीपक को अंतिम बार अंदामा गांव में देखा गया था. मंगलवार सुबह हथौड़ी कोठी गांव के पास करेह नदी में दीपक का शव बरामद हुआ है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details