बिहार

bihar

दरभंगा जिलाधिकारी ने BLO को दी चेतावनी, कहा- 'तय सीमा के अंदर मतदाताओं को नहीं जोड़ने पर होगी कार्रवाई'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 5:16 PM IST

Darbhanga DM warned BLO: दरभंगा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लहेरियासराय स्थित जिला प्रेक्षागृह में बी.एल.ओ और अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जहां उन्होंने बी.एल.ओ और अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि तक आप लोग अगर अपना लक्ष्य पूरा नहीं करते है तो आपके खिलाफ कानूनी कारवाई होगी.

Darbhanga DM warned BLO
दरभंगा जिलाधिकारी ने BLO को दी चेतावनी

दरभंगा: बिहार में आगामी लोकसभी चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग तैयारी में जुट गया है. इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश दिया था कि मतदाता सूची पुनरीक्षण क्रम में 18-19 आयुवर्ग में न्यूनतम 20 मतदाता प्रति मतदान केन्द्र पंजीकरण करने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत BLO द्वारा इसे पूरा नहीं किया गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी हुए नाराज:वहीं, इस लक्ष्य के संदर्भ में पंजीकरण वाले BLO व अधिकारियों के साथ लहेरियासराय स्थित जिला प्रेक्षागृह एक बैठक की गई. जहां पंजीकरण वाले बी.एल.ओ की समीक्षा के दौरान प्रगति ना देख जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन नाराज हो गए. उन्होंने मौजूद BLO को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि 1 जनवरी 2024 तक आप लोग अगर अपना लक्ष्य पूरा नहीं करते है तो आपके खिलाफ कानूनी कारवाई होगी. साथ ही जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 18-19 आयुवर्ग में पंजीकरण हेतु लगातार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करें.

BLO को दी गई चेतावनी: वहीं, बैठक के बाद जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि मतदान केंद्र के प्रभारी बी.एल.ओ, जिनके द्वारा अपेक्षित प्रगति नहीं की गई है, उनकी बैठक आज यहां पर की गई है. उन लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे लोग अपेक्षित प्रगति नहीं करते हैं और कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेंगे, तो लोक प्रतिनिधित्व कानून और भारत निर्वाचन आयोग के कानून के अनुसार उनपर कारवाई होगी.

"जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है, जिसमें 18-19 वर्ष के बच्चों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को तेजी से करना है. साथ ही जिन लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही जो लोग यहां से माइग्रेट कर गए हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटाना है. इसको लेकर चल रहे कार्यो की समीक्षा बैठक की गई है." - राजीव रोशन, दरभंगा जिलाधिकारी.

इसे भी पढ़े- Patna News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BLO को मिला प्रशिक्षण, मतदाताओं का होगा भौतिक सत्यापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details