बिहार

bihar

दरभंगा में पिस्टल दिखाकर लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पूर्णिया से दबोचा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 5:25 PM IST

Darbhanga Criminal Arrested In Purnea: दरभंगा पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने ढाबा मालिक से छिनतई करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर बिरौल थाना में धारा 392 के तहत कांड संख्या 301/22 मामला दर्ज था.

Darbhanga Criminal Arrested In Purnea
दरभंगा में पिस्टल दिखाकर लूटने वाला फरार अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा: बिहार में अपराधियों के बढ़ते तांडव पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला दरभंगा से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने हथियार के बल लूट करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को पूर्णिया से दबोचा है.

पूर्णिया के मधुबनी टीओपी से हुआ गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवेहट के पास ढाबा मालिक सरोज मंडल से कार सवार अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें से एक अपराधी को पूर्णिया जिला के मधुबनी टीओपी से गिरफ्तार किया है.

रिवाल्वर सटा कर लूटा: इस बात की पुष्टि बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने प्रेसवार्ता कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना 3 सितंबर 2022 का है, जहां कार पर सवार 4 अपराधियों ने ढाबा मालिक के साथ कनपट्टी में रिवाल्वर सटा कर पॉकेट में रखा सैमसंग मोबाईल, मनी बैग, कुछ दस्तावेज और टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल लेकर भाग गए थे. इसको लेकर बिरौल थाना में धारा 392 के तहत कांड संख्या 301/22 मामला दर्ज था.

आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज: उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली कि उक्त घटना में छीना गया टीवीएस बाइक सदर थाना पूर्णिया में दिनाक 5 अक्टूबर 2022 को 3 अपराधियों द्वारा मिलकर दमका चौक गुलाब बाग के पास देशी पिस्टल से फायरिंग किया गया था. इसी संबंध में पूर्णिया सदर के पुलिस पदाधिकारी द्वारा बाइक एवं देशी पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके साथी बिल्ला उर्फ रोहित कुमार और पीयूष सिंह राजपूत फरार हो गया. उक्त घटना के संबंध में पूर्णिया सदर थाना में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कांड संख्या 760/22 केस दर्ज किया गया.

"तकनीकी अनुसंधान में सूचना मिली थी की उक्त व्यक्ति पूर्णिया जिला के मधुबनी टीओपी में है. वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस निरक्षक सह थाना अध्यक्ष बिरौल सत्य प्रकाश झा के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अंकित चौधरी को एक विशेष दल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार करने के लिए 4 दिसंबर को पूर्णिया भेजा गया था. जहां 5 दिसंबर को अभियुक्त पीयूष सिंह राजपूत को उसके घर से गिरफ्तार कर बिरौल थाना लाया गया. इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है." - मनीष चंद्र चौधरी, बिरौल एसडीपीओ.

इसे भी पढ़े- Navada News : नवादा पुलिस का एक्शन, 24 घंटे में 40 फरार अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details