बिहार

bihar

Darbhanga Crime: नशा करने के विवाद में ट्रैक्टर चालक की हुई हत्या, गिरफ्तार तीन आरोपी से पूछताछ में खुलासा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 8:24 PM IST

बिहार के दरभंगा में हत्या (Murder In Darbhanga) मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. 24 अगस्त की शाम एक ट्रैक्टर चालक की हत्या की गई थी. उसके अगले दिन शव बरामद किया गया था. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नशा करने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में ट्रैक्टर चालक की हत्या (Tractor driver killed in Darbhanga) मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नशा का सेवन करने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के कुंवरपट्टी महादलित टोला की है. ट्रैक्टर चालक पूनाराम की हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ेंःDarbhanga Murder: ऑटो में युवक की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

24 अगस्त की शाम हुई हत्याः कार्रवाई के बारे में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बताया कि 24 अगस्त की शाम सिमरी थाना क्षेत्र के कुंवरपट्टी महादलित टोला निवासी ट्रैक्टर चालक पूनाराम को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए और अगली सुबह 25 अगस्त को एनएच 27 से कंसी गांव की ओर जाने वाली सड़क किनारे शंकर पासवान के घर पास टेंम्पो से पूनाराम का शव बरामद किया गया है. मृतक की पत्नी आशा देवी के बयान के आधार पर सिमरी थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी.

नशा करने के विवाद में हत्याः दर्ज FIR में मृतक की पत्नी ने तीन लोगों को अभियुक्त बनाया था. छानबीन के दौरान सिमरी पुलिस ने तीनों नामजद अभियुक्त रोहित कुमार, गौरी शंकर यादव और शंकर पासवान को पकड़ लिया. घटना के संबंध में पता चला है कि यह चारों मिलकर एक साथ नशा का सेवन कर रहा था. उसी क्रम में किसी बात को लेकर इनलोगो के बीच विवाद हुआ, जिसके कारण पूनाराम की हत्या हुई. गिरफ्तार आरोपियों से विशेष पूछताछ की जा रही है.

"25 अगस्त को ट्रैक्टर चालक का शव मिला था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने तीन लोगों को आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज कराई थी. इसी के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी और मृतक 24 अगस्त की शाम एक साथ नशा कर रहे थे. इसी दौरान विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. आगे पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है."-अमित कुमार, SDPO

ऑटो में शव बरामद हुआ थाः बताते चले कि कुंवरपट्टी निवासी पूनाराम ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. 24 अगस्त की शाम वह कुछ देर में घर लौटने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. 25 अगस्त की सुबह सड़क के किनारे ऑटो में शव बरामद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details