बिहार

bihar

मामूली विवाद में भाई ने सगी बहन पर फेंका तेजाब, थाने पहुंची पीड़िता तो पुलिस ने कहा- 'समझौता कर लो'

By

Published : Jun 3, 2021, 8:41 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर की एक एसिड अटैक पीड़िता जब शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने समझौता कर लेने की बात कहकर वापस लौटा दिया. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने फौरन जवाब दिया.. 'मैं इस बारे में नहीं जानता हूं'. जानिए पूरा मामला...

दरभंगाः विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर में मामूली पारिवारिक विवाद में एक नशेड़ी भाई ने अपनी सगी बहन पर तेजाब से हमला ( Acid Attack ) कर दिया. इस घटना में बहन बुरी तरह से झुलस गई. इसके बाद पीड़िता जब मामले की शिकायत करने स्थानीय विश्वविद्यालय थाना पहुंची तो पुलिस ने उसे भाई से समझौता कर लेने की सलाह देकर वापस लौटा दिया.

इसे भी पढ़ेंः दांव हार जुआरियों को सौंपी पत्नी, 1 माह बाद घर लौटी तो तेजाब से किया 'पवित्र'

मामूली विवाद में फेंका तेजाब
पीड़िता कमला देवी ने बताया उसका भाई रात को शराब पीकर घर लौटा था. जिसके बाद उसने भाई को छोटे बच्चों की शरारतों के बारे में शिकायत की. इसी बात को लेकर उसने सबसे पहले अपनी पत्नी से लड़ाई की. फिर बहन के चेहरे पर शौचालय साफ करने वाला तेजाब फेंक दिया. इस एसिड हमले से कमला बुरी तरह से झुलस गई है.

देखें वीडियो

वहीं पीड़िता की मां ने पुलिस पर मामले को समझौता कर लेने की बात कहे जाने का आरोप लगाया. हालांकि मामले को बढ़ता देख बाद में पुलिस पीड़िता के घर जांच के लिए पहुंची, लेकिन एएसआई एनके झा ने कैमरे पर समझौता करने की बात से इंकार कर दिया. उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही.

इसे भी पढ़ेंः छेड़खानी की शिकार महिला को मिल रही धमकी, केस वापस लो नहीं तो डाल देंगे तेजाब

लिखित आवेदन के बाद की जाएगी कार्रवाई
विश्वविद्यालय थाना के एएसआई एनके झा ने कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद का है. तेजाब से हमले की बात पर एएसआई ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि तेजाब से हमला किया गया है. हालांकि अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details