बिहार

bihar

बक्सर में RPF ने बचायी महिला और मासूम की जान, शराबी पति से परेशान होकर कर रही थी आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Feb 28, 2022, 3:12 PM IST

Buxar news
Buxar news

शराबी पति की हरकतों से परेशान आरा की महिला ने बक्सर स्टेशन (Buxar Railway Station) पर आत्महत्या करने का प्रयास को आरपीएफ जवानों ने असफल कर दिया. महिला को कागजी कार्रवाई के बाद परिवार को सौंप दिया. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सरःबिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाद भी शराब की तस्करी और उपयोग जारी है. इसी बीच बक्सर में शराबी पति के रवैये से परेशान एक महिला अपने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ आत्महत्या (Women Attempt suicide In Buxar) करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयी थी. ऐन वक्त आरपीएफ के जवानों ने महिला को समझा-बुझा कर रेलवे ट्रैक से हटाया. महिला मूल रूप से आरा की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें- बिहार के कैमूर में महिला सिपाही ने की आत्महत्या


बक्सर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए पहुंची महिला आरा नगर परिषद की निवासी है. शराबी पति के रोज हल्ला हंगामा से परेशान महिला परेशान थी. कई बार स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद भी मामले का हल नहीं निकल पा रहा था. इससे अजीज महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ आरा से ट्रेन पकड़कर बक्सर आ गयी थी. इसके बाद महिला छोटी बच्ची के साथ बक्सर में रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गयी.

इसी बीच ट्रेन आने से पहले महिला को रेलवे ट्रैक पर देखकर आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचा और महिला को समझा-बुझाकर ट्रैक पर से हटाया गया. आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र मुवाल ने बताया कि रविवार को दोपहर 1 बजे आरपीएफ के जवानों ने महिला को उसकी तीन वर्षीय बच्ची के साथ ट्रैक पर लेटा देखा.

इसके बाद आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला के पास पहुंचकर उसे वहां के हटने का अनुरोध किया लेकिन, वह तैयार नहीं थी. बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर उसे पोस्ट पर लाया गया. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची उक्त महिला की मां तथा भाई कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे अपने साथ लेकर चले गए.


ये भी पढ़ें- कटिहार में 3 दिनों के भीतर दो 'सुसाइड', इस बार बागान में लटकती मिली लाश

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details