बिहार

bihar

बक्सर: सर्द हवाओं ने लोगों का जीना किया मुहाल, प्रशासनिक लापरवाही से परेशानी हुई दोगुनी

By

Published : Jan 11, 2020, 11:05 AM IST

बक्सर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायत सही है. अलाव की जितनी व्यवस्था होनी चाहिए उतनी व्यवस्था नहीं हो पाई है. अगले दो-तीन दिनों के अंदर नगर परिषद के सभी वार्डों में अलाव की भरपूर व्यवस्था कर दी जाएगी.

buxar
अलाव तापते लोग

बक्सरःकड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने बक्सर वासियों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं, हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी नगर परिषद ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है.

अलाव की व्यवस्था का अश्वासन
नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 34 वार्डों में से मात्र 9 जगहों पर ही ठंड को लेकर आधा अधूरा काम किया गया है. नगरवासियों की शिकायत के बाद दो-तीन दिनों में अलाव की व्यवस्था का अश्वासन दिया गया है.

संजय तिवारी, बक्सर विधायक

'अधिकारियों को दिया गया है निर्देश'
हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी अलाव की भरपूर व्यवस्था नहीं होने पर बक्सर विधायक संजय तिवारी ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि इलाके का भ्रमण कर जहां भी लोगों को अलाव की जरूरत है, उनको उपलब्ध कराया जाएगा.

मायादेवी, नगर परिषद के अध्यक्ष

निरीक्षण के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, शहर में अलाव की समस्या को लेकर जब बक्सर नगर परिषद की अध्यक्ष माया देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूरे शहर में लकड़ी गिराई गई है, उसके बाद भी अलाव नहीं जल रहा है, तो इसकी जांच करने के बाद संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी.

बबन सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः बांकाः मंदार में जुटते हैं सफा धर्मावलंबी, देते हैं नशा मुक्ति और मांसाहार त्यागने का संदेश

'लोगों की शिकायत सही है'
इस मामले को लेकर बक्सर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायत सही है. अलाव की जितनी व्यवस्था होनी चाहिए उतनी व्यवस्था नहीं हो पाई है. अगले दो-तीन दिनों के अंदर नगर परिषद के सभी वार्डों में अलाव की भरपूर व्यवस्था कर दी जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता

सीओ को अलाव के लिए दी गई राशि
गौरतलब है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के तमाम अंचलाधिकारी को राहत के लिए राशि उपलब्ध करा दी है.

  • अंचलाधिकारी बक्सर को 4 हजार
  • अंचलाधिकारी चौसा को 3 हजार
  • अंचलाधिकारी इटाढ़ीको 4 हजार
  • अंचलाधिकारी राजपुर को 4 हजार
  • अंचलाधिकारी डुमरांव 4 हजार
  • अंचलाधिकारी सिमरी 4 हजार
  • अंचलाअधिकारी नवानगर 4 हजार
  • अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर 4 हजार
  • अंचलाधिकारी चक्की 3 हजार
  • अंचलाधिकारी केसट 3 हजार
  • अधिकारी चौगाई 3 हजार
  • नगर परिषद बक्सर 5 हजार
  • नगर परिषद डुमरांव 5 हजार
Intro:कड़ाके की ठंड सर्द हवाओं ने बक्सर वासियों का किया जीना दुर्भर,हाड़ कंपा देने वाले ठंढ में भी अलाव का नही दिख रहा है,व्यवस्था।


Body:लगतार गिर रहे तापमान एवं सर्द हवाओं ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है,कड़ाके की ठंढ में भी नही दिख रहा है,अलाव की व्यवस्था।


बक्सर-नगरपरिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगरपरिषद क्षेत्र के 34 वार्डो में से मात्र 9 जगहों पर ही आधा अधूरा किया गया अलाव की व्यवस्था,नगर वासियो ने किया शिकायत तो,तीन दिनों में समस्या दूर करने का दिया अश्वासन


V1- हाड़ कपा देने वाले ठंड में भी अलाव की भरपूर व्यवस्था नहीं होने को लेकर, बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि, शहर वासियों से लगातार यह शिकायत मिल रही है ,की,अलाव का व्यवस्था नहीं किया गया है। लोगों की शिकायत के बाद नगर परिषद के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है ,कि हर चौक चौराहे पर अलाव का व्यवस्था करें ,देर शाम नगर का भ्रमण कर नगर परिषद द्वारा कहां-कहां अलाव की व्यवस्था किया गया है उसका जायजा लेने के साथ ही जंहा भी लोगो को अलाव की जरूरत होगा उनको उपलब्ध कराया जाएगा

byte-संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कांग्रेस बिधायक

v2- वहीं शहर में अलाव की समस्या को लेकर जब बक्सर नगर परिषद के अध्यक्ष मायादेवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूरे शहर में लकड़ी गिराया गया है ,उसके बाद भी अलाव नही जल रहा है,तो इसका निरीक्षण करने के बाद,सम्बंधित व्यक्ति पर करवाई होगी

byte-माया देवी अध्यक्ष नगरपरिषद

V3- वहीं इस मामले को लेकर बक्सर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह ने कहा कि ,लोगों का शिकायत सही है, अलाव की जितना व्यवस्था होना चाहिए उतना व्यवस्था नहीं हो पाया है, अगले दो-तीन दिनों के अंदर नगर परिषद के सभी वार्डों में अलाव की भरपूर व्यवस्था कर दिया जाएगा।

byte-बबन सिंह-उपाध्यक्ष नगर परिषद





Conclusion:गौरतलब है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा अंचलाधिकारी बक्सर को 4 हजार
अंचलाधिकारी चौसा को 3 हजार
अंचलाधिकारी इटाढ़ीको 4 हजार
अंचलाधिकारी राजपुर को 4 हजार
अंचलाधिकारी डुमराव 4 हजार
अंचलाधिकारी सिमरी 4 हजार
अंचला अधिकारी नवानगर 4 हजार
अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर 4,हजार
अंचलाधिकारी चक्की 3 हजार
अंचलाधिकारी केसट 3 हजार
अधिकारी चौगाई 3 हजार
नगर परिषद बक्सर 5 हजार
नगर परिषद डुमराव 5 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details