बिहार

bihar

बक्सर में युवक के साथ लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

By

Published : Oct 23, 2022, 7:50 AM IST

बक्सर में अपराधियों ने एक व्यक्ति के साथ लूट (loot in buxar) की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने व्यक्ति को हथियार दिखाकर हजारों रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

बक्सर में लूट
बक्सर में लूट

बक्सर:बिहार केबक्सर में लूट (loot in buxar) का मामला सामने आया है. जहां तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से 47 हजार रुपये लूट लिए. घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बकसड़ा गांव (Baksra village of Itadi police station area) के पास की है. हालांकि घटना के बाद पुलिस दावा कर रही है कि अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-दिनदहाड़े बक्सर में मछली विक्रेता से हुई लूट, बाइक सवार लुटेरों का पता लगाने में जुटी पुलिस

हथियार दिखाकर लूट की घटना को दिया अंजाम:बताया जा रहा है कि व्यक्ति जैसे ही इटाढ़ी थाना क्षेत्र बकसड़ा गांव के बाहर स्थित राइस मिल के पास पहुंचा. वहां पहले से ही तीन संख्या में घात लगाए अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर लूट लिया. फिर मौके से फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबारिया गांव निवासी राम कुमार सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वो किसी काम से बकसड़ा गांव गए हुए थे.


पुलिस ने अपराधियों की कर ली शिनाख्त:लूट की घटना के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया हे कि लुटेरा गैंग की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराध में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि दीपावली और छठ पूजा (Diwali and Chhath Puja) में अपराधी काफी सक्रिय हो गए है. जिसके बाद एसपी के निर्देशानुसार इलाके में गस्ती तेज कर दी गई है.

"प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. लुटेरा गैंग की पहचान भी कर ली गई. जल्द अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा".-राहुल कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बक्सर: पुलिस ने किया लूट गिरोह का भंडाफोड़, लूट की बाइक के साथ चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details