बिहार

bihar

Buxar Crime: पति ने पत्‍नी पर फेंका तेजाब, चेहरा झुलसा, गंभीर हालत में भर्ती

By

Published : Jan 20, 2022, 12:15 PM IST

बिहार के बक्सर स्थित डेरा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया. घटना के बाद महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

bvfdsv
fd

बक्सर:बिहार में महिलाओं पर अत्याचार थमने (Women Crime In Bihar) का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन घरेलू विवाद को लेकर मारपीट, हत्या तो कभी एसिड अटैक (Acid Attack In Supaul) कर देने का मामला सामने आता है. ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले का है. जहां सनकी पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब उड़ेल दिया. घटना में जख्मी महिला की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के भिक्षु के डेरा की रहने वाली सविता देवी के रूप में की गयी है.

मामला सिमरी थाना क्षेत्र के रामदास राय ओपी अंतर्गत भिक्षु के डेरा गांव का है. जहां एसिड अटैक की बेहद क्रूर घटना सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के भिक्षु के डेरा की रहने वाली पीड़िता सविता देवी ने बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले सिमरी थाना क्षेत्र में ही अर्जुनपुर गांव निवासी वीरेंद्र ततवा के पुत्र जगनारायण ततवा से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच मन मुटाव चल रहा था. पीड़िता ने बताया कि उसका पति कुछ काम नहीं करता है, जिसके कारण घर में हमेशा कलह होते रहता है.

इसे भी पढ़ें:Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया

पति के इस हरकत के कारण पत्नी परेशान होकर पिछले दो सालों से अपने मायके में ही रह रही है. महिला का एक बच्चा भी है. जिसकी उम्र दो वर्ष बतायी जा रही है. वहीं बीते बुधवार की रात सविता का पति कुछ लड़कों के साथ अचानक अपने ससुराल पहुंच गया और सविता से साथ चलने की जिद्द करने लगा. पत्नी के मना करने पर पति ने उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया. जिससे शरीर का अधिक से अधिक हिस्सा और चेहरा झुलस गया.

ये भी पढ़ें:अपहरण के बाद तेजाब डालकर दो भाइयों की हत्या, बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुए शव

सविता देवी के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के सदस्य दौड़कर आए लेकिन तब तक आरोपी पति वहां से भाग चुका था. पीड़ित महिला के परिजन आनन-फानन में सविता को सिमरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़िता की माने तो जब घर के सभी लोग कहीं हुए थे, तभी उसके पति ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं सदर अस्पताल में इलाज कर रहे अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर भूपेंद्र नाथ ने बताया कि महिला किसी केमिकल से ही जली हुई प्रतीत होती है. महिला का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details