बिहार

bihar

DGP की अपील- मानव श्रृंखला में शामिल होकर पर्यावरण की रक्षा करने का लें संकल्प

By

Published : Jan 18, 2020, 10:57 PM IST

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिस 5 सालों के पूरे अपराध का डाटा तैयार कर रही है. अपराधियों के नाम के साथ-साथ उनकी पूरी कुंडली तैयार की जा रही है.

बक्सर
बक्सर

बक्सर: जिले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजिक कुरीतियां और जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इसमें बक्सर के लोगों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों से भारी संख्या में शामिल होने का अपील कर रहा हूं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं बक्सर का बेटा हूं. बक्सर के लोगों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि मानव श्रृंखला में शामिल हो. ये शराबबंदी के साथ अनेक समाजिक कुरीतियां को लेकर जागृत करने के लिए बनाई जा रही है. जल जीवन हरियाली योजना पर्यावरण के रक्षा के लिए है. किसी पार्टी के लिए नहीं है. इस मानव श्रृंखला में कुरीतियों के विरुद्ध सभी संकल्प ले.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान

'अपराधियों का महिमामंडन किया जा रहा है'

अपराध को लेकर डीजीपी ने कहा कि तब तक अपराध नहीं रुकेगा, जब तक समाज मे अपराधियों को संरक्षण मिलता रहेगा. आज 18 साल के लड़के नशा के शिकार हो गए हैं. समाज में अपराधियों का महिमा मंडन किया जा रहा है, उनके गले में माला पहनाया जा रही है. जब तक समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार नहीं करेगा, तब तक अपराध नहीं होगा, यह कहना ठीक नहीं है.

'अपराधी बच नहीं पाएंगे'
अपराधियों को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिस 5 सालों के पूरे अपराध का डाटा तैयार कर रही है. अपराधियों के नाम के साथ-साथ उनकी पूरी कुंडली तैयार की जा रही है. ऐसे अपराधियों के जमानतदार, जमानत दिलवाने वाले वकील का भी नाम शामिल रहेगा. अपराध करके बच पाना अब सभंव नहीं होगा.

Intro:एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद बकसर पहुचे बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ,ने शाहबाद वासियो से किया अपील जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर ले भागBody:अपराध मुक्त बिहार का सपना तभी होगा साकार,समाज जब अपराधियो का करेगा बहिष्कार


बक्सर-बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस है,एलर्ट ऑपरेशन मजनू के तहत गिरफ्तार किए जा रहे है लफंगे


v1 एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद बक्सर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, जिला अतिथि गृह में पुलिस पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के लोगो के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए, इस दौरान इन्होंने शाहाबाद वासियो से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि,यह किसी पार्टी या संगठन की नही यह पूरे समाज के हित के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जल और हरियाली होगी तभी जीवन मे खुशहाली होगी,इस लिए बक्सर के बेटा होने के नाते सभी से अपील करता हु की वह बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग ले


V2-वही बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इन्होंने कहा कि ,तब तक अपराध नही रुकेगा, जब तक समाज मे अपराधियो को संरक्षण मिलता रहेगा,उनके ,आज 18 साल के लड़के चरस,गांजा ,हीरोइन पी रहे है, अपराधियो का महिमा मंडन किया जा रहा है,उनके गले मे माला पहनाया जा रहा है,जब तक समाज ऐसे लोगो का बहिष्कार नही करेगा तब तक अपराध नही होगा यह कहना ठीक नही होगा,पुलिस 5 बर्षो के अपराध के डाटा एवं नाम के साथ अपराधियो का डेटा वेस तैयार कर रही है,उस डेटा बेस में अपराधियों के जन्म कुंडली से लेकर जमानतदार,एवं जमानत दिलवाने वाले वकील का भी नाम शामिल रहेगा,अपराध, करके बच पाना सम्भव नही,


V3-बिहार में लड़कियों के साथ बढ़ रही छेड़खानी की घटना को लेकर बक्सर पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन मजनू के तहत गिरफ्तार किए जा रहे असामजिक तत्व के लड़कों को लेकर इन्होंने कहा कि पूरी बिहारी की बेटी हम सब की बेटी है,और बक्सर की बेटियां तो मेरा अपनी बेटिया है,और हमारी बेटियों को कोई लफ़ंगा छेड़े यह बर्दाश्त नही किया जा सकता है,इस लिए बिहार के सभी जिला में ऑपरेशन मजनू के तहत लगातर वैसे लफंगों की गिरफ्तारी की जा रही है,जो शिक्षण संस्थानों के आगे खड़ा होकर मटर गस्ती कर रहे है,पहली बार गिरफ्तार होने पर तो गार्जियन को बुलाकर सौप दिया जा रहा है,लेकिन दूसरी बार पकड़े जाने पर गुंडा पंजी में नाम दर्ज कर कठोर करवाई की जाएगी

Byte गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपीConclusion:गौरतलब है,की बक्सर पहुचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपराधियो पर सख्त करवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि,जो भी अधिकारी करवाई करने में विलंब करेंगे उनको मुझसे कोई नही बचा सकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details