बिहार

bihar

Buxar News: बक्सर में पिकअप छिनतई, सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 8:48 PM IST

बिहार के बक्सर में पिकअप छीनकर भाग रहे अपराधी (Pickup Snatching In Buxar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में पिकअप छिनतई
बक्सर में पिकअप छिनतई

बक्सर: बिहार के बक्सर में पिकअप छिनतई का मामला सामने आया है. हालांकि पिकअप लेकर भागने के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला जिले के डुमरांव के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव के समीप की है. तीन की संख्या में अपराधियों ने पिकअप चालक से वाहन छीनकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों इसकी सूचना बक्सर एसपी को दी, इसके बाद तुरंत पुलिस हरकत में आ गई.

यह भी पढ़ेंःBuxar Murder Case : पूर्व मुखिया हत्याकांड मामले में 18 साल बाद आया फैसला, आजीवन कारावास की सजा.. बक्सर कोर्ट का फैसला

पिकअप के साथ अपराधी गिरफ्तारः पुलिस ने तुरंत पिकअप लेकर भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी पहले भी मद्यनिषेध एक्ट में गिरफ्तार होने के बाद पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, जिस पर दो एफआईआर पहले से दर्ज है.

"तीन की संख्या में अपराधियों ने पिकअप छीनकर भागने की सूचना मिली. एसडीपीओ डुमरांव को इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने टीम बनाकर पिकअप लेकर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

नवरात्रि को लेकर जिले में सख्तीः एसपी ने बताया कि भीड़ वाले त्योहारों के दौरान अक्सर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं. उनके मनसूबे को ध्वस्त करने के लिए पुलिस उसी तरह का रणनीति भी बनाती है. पुलिस के लिए त्योहारों के दौरान अपराध रोकना सबसे बड़ी चनौती होती. हम सभी के प्रयास से लगातार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. नवरात्रि को लेकर जिले में पुलिस सख्त हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details