बिहार

bihar

Buxar Crime : 5 साल के बच्चे को महिला ने बनाया ढाल, मात्र 10 सेकेंड में बैंक से 1 लाख पर किया हाथ साफ

By

Published : Jul 24, 2023, 9:15 PM IST

बक्सर के बैंक में चोरी के इस नए तरीके को देखकर हर कोई दंग है. मात्र 10 सेकेंड में पांच साल के बच्चे ने कैश काउंटर से एक लाख रुपये चुराकर बैंक से निकल जाता है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा की है. ये भी पढ़ें...

बक्सर पंजाब नेशनल बैंक में चोरी
बक्सर पंजाब नेशनल बैंक में चोरी

बक्सर:बिहार के बक्सर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में चोरी की वारदात का वीडियो देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा. जहां पांच साल के बच्चे ने बैंककर्मी के केबिन से एक लाख रुपये चुरा लिये. इस घटना को बच्चे ने मात्र दस सेकेंड में अंजाम दिया. उसके बाद बच्चा एक महिला के साथ आसानी से निकल गया. वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बैंककर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:'बंधन बैंक लूट कांड का जल्द होगा खुलासा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग'- बक्सर SP


CCTV में कैद हुई वारदात:सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक छोटा बच्चा काला रंग का शर्ट पहना हुआ है. बच्चा पहले कैश काउंटर के केविन का दरवाजा थोड़ा सा खोलता है. फिर बाहर निकल जाता है. पुनः दरवाजा को खोलकर 500 के नोट को दो बंडल उठाकर निकल जाता है. कुछ ही देर बाद बैंक के बाहर निकलने वाले रास्ते से एक महिला उस बच्चे को लेकर तेजी से निकल जाती है. इतने छोटे बच्चे की इस हरकत को देख बैंक के हर कर्मी हैरान हैं.

बक्सर पंजाब नेशनल बैंक में चोरी : घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अनूप कुमार ने बताया कि, घटना दिन में 12:45 की है. महिला पहले से बैंक में आई हुई थी. वह बैंक के कर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी. इसी बीच बैंक के कैशियर उपेंद्र कुमार पांडेय तकरीबन 10 सेकंड के लिए बाहर निकले और इसी बीच महिला के साथ आए बच्चे ने काउंटर में प्रवेश कर एक लाख रुपये नकद उड़ा लिया. फिर महिला तेजी से सीढ़ियां उतरते हुए बैंक से बाहर निकल गई.

"महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है. एक लाख रुपये चोरी का मामला सामने आया है.चोरी की घटना में उसने एक बच्चे की सहायता ली है. बच्चा बड़े ही आसानी से कैश काउंटर से रुपयों का बंडल लेकर फरार हो गई है. इस घटना की सूचना बैंक प्रबंधक के द्वारा नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."- दिनेश कुमार मालाकार, नगर थानाध्यक्ष

" महिला पहले से बैंक में आई हुई थी. बैंक के कर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी. इसी बीच बैंक के कैशियर उपेंद्र कुमार पांडेय तकरीबन 10 सेकंड के लिए बाहर निकले और इसी बीच महिला के साथ आए बच्चे ने काउंटर में प्रवेश कर एक लाख रुपये नकद उड़ा लिए."-अनूप कुमार, मुख्य शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details