बिहार

bihar

शराबबंदी कानून को लागू नहीं कर पा रहे सीएम नीतीश, हर जगह हो रही हैं मौतें: चिराग पासवान

By

Published : Jan 30, 2022, 10:25 PM IST

बक्सर में चिराग पासवान ने जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपनी लायई गई कानून को ही लागू नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें गद्दी छोड़ देना चाहिए. पढ़ें रिपोर्ट..

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बक्सर में जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से मिले
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बक्सर में जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से मिले

बक्सरः बिहार के बक्सर में जहरीली शराब से मौत के बाद लोजपा सांसद चिराग पासवान पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे (Chirag Paswan Statement Regarding Buxar Poisonous Liquor Case). इस दौरान उन्होंने सभी का हाल जाना. इस दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार किसी भी परिजन से मिलने नहीं जा रहे हैं. उनसे अन्य व्यवस्था तो छोड़िए, शराबबंदी भी नहीं संभल रही है. इस कारण उन्हें गद्दी पर रहने का कोई हक नहीं है.

यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा शराब का कारोबार भाजपा के नेता ही कराते हैं: पप्पू यादव

आपको बताएं कि 27 जनवरी को 6 लोगों की मौत के बाद चौथे दिन चिराग पासवान पहुंचे. यहां वे परिजनों से मिले. उनसे उनका हाल जाना. इससे पहले जाप प्रमुख पप्पू यादव भी परिजनों से मिलने पहुंचे. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने नेताओं के आने को लेकर अपनी आपत्ति भी जतायी. लोगों ने कहा कि सभी नेता जख्मों को कुरेदने के लिए आ रहे हैं.

लोजपा सांसद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौत हो रही है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं. उनके गृह जिला नालंदा में भी घटनाएं घटती हैं, तो वे उसकी खोज खबर नहीं लेते हैं. इसलिए बिहार के राज्यपाल से हम लोगों ने लिखित रूप से यह मांग की है कि जो सरकार अपने ही बनाए हुए कानून को लागू नहीं कर पा रही है. उसे गद्दी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. महामहिम इस सरकार को अविलंब बर्खास्त करें.
ये भी पढ़ें-शिक्षकों के शराब ढूंढने के टास्क पर शिक्षा विभाग की दो टूक- 'सरकार वापस नहीं लेगी आदेश'

ये भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांडः थानेदार और चौकीदार पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details