बिहार

bihar

बक्सर में महायज्ञ कराएंगे 'कंबल वाले बाबा', बोले- '22 जनवरी को भगवान राम का होगा राज्याभिषेक'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 1:41 PM IST

Blanket Baba In Buxar: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से कंबल वाले बाबा भी खुश हैं. उन्होंने इसको लेकर 16 से 23 जनवरी तक बक्सर में महायज्ञ करने का निर्णय लिया है, जिसमें दो करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. इस दौरान उनका दरबार भी लगेगा. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में कंबल वाले बाबा
बक्सर में कंबल वाले बाबा

देखें वीडियो

बक्सर:बिहार के बक्सर मेंराजस्थान के सुप्रसिद्ध कंबल वाले बाबा का कार्यक्रम होने वाला है. कंबल वाले बाबा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिनश्री राम की शिक्षा स्थली और कर्मभूमि बक्सर में महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं. बाबा ने बताया कि इस यज्ञ में उन्होंने दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

बक्सर में कंबल वाले बाबा: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसको लेकर कंबल वाले बाबा की तरफ से भी तैयारी की गई है. उनके नेतृत्व में 16 जनवरी से 23 जनवरी तक बगलामुखी यज्ञ किया जाएगा. वहीं 22 जनवरी को श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक किया जाएगा. कंबल वाले बाबा की मानें तो इस पूरे कार्यक्रम में करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे.

22 जनवरी को रामलला का राज्याभिषेक:बता दें कि जिले के सदर प्रखंड के कृतपुरा गांव के पास गंगानदी के किनारे रेत पर कंबल वाले बाबा के सानिध्य में श्री बगलामुखी इच्छापूर्ति महायज्ञ किया जाएगा. जिसमें श्री राम कथा के साथ-साथ 22 जनवरी को रामलला का राज्याभिषेक किया जाएगा.

बक्सर में लगेगा बाबा का दरबार:इस बाबत कंबल वाले बाबा ने बताया कि इस दौरान उनका दरबार भी लगेगा जिसमें विभिन्न रोगों से परेशान लोगों को ठीक करने का कार्यक्रम भी चलेगा. आपको बता दें कि कंबल वाले बाबा काला कंबल ओढ़ा कर लकवा, पोलियो, शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं. इसी को लेकर देश के विभिन्न जगहों से लोग अपने असाध्य रोगों के इलाज के लिए बक्सर पहुंच रहे हैं.

"मां काली की कृपा से मैंने करोड़ों लोगों को ठीक किया है. यह कार्यक्रम 16 तारीख से शुरू होने वाला है. बगलामुखी यज्ञ करूंगा जिसमें दो करोड़ खर्च किया है. सबके आशीर्वाद से 500 साल बाद राम विराजमान हो रहे हैं. ये भगवान की कर्मभूमि है, जहां ताड़का का वध किया था और शिक्षा भी ली थी, इसलिए मैनें यही जगह फाइनल किया. 22 जनवरी को भगवान राम का राज्याभिषेक भी होगा."- कंबल वाले बाबा

पढ़ें:आज दरबार लगाएंगे कंबल वाले बाबा.. पहले उड़ी अफवाह.. फिर अचानक समय से पहले पहुंचे बक्सर

ABOUT THE AUTHOR

...view details