बिहार

bihar

'3 दिसबंर को रहेगी बीजेपी की लहर ही लहर, बनेगी भाजपा की सरकार'- एग्जिट पोल से भाजपा नेता उत्साहित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 8:26 PM IST

Assembly Elections 2023 गुरुवार 30 नवंबर को आखिरी चरण में तेलंगाना में वोट डाले गये. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग समाप्त हो गयी. इसके बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किये. एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा ने जीत का दावा किया है. पढ़ें, विस्तार से.

विधानसभा चुनाव में जीत का दावा
विधानसभा चुनाव में जीत का दावा

विधानसभा चुनाव में जीत का दावा.

बक्सर: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. 30 नवंबर को मतदान के आखिरी चरण में तेलंगाना में वोटिंग हो गयी. गुरुवार को वोटिंग समाप्त होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किये. एग्जिट पोल में अलग-अलग नतीजे दिखा रहे हैं. लेकिन, भाजपा ने पाच राज्यों में से तीन राज्यों में सरकार बनाने का दावा किया. शुक्रवार को बक्सर में अश्वनी कुमार चौबे और सम्राट चौधरी ने भाजपा की जबरदस्त जीत का दावा किया.

सरकार बनाने का दावा: सम्राट चौधरी ने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में तीन राज्य में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. चौथे में भी भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 3 तारीख को भाजपा की लहर रहेगी. दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन के लिए ठगबंधन शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि ये जो चौक चौराहे पर प्रचार कर रहे हैं, ये सब 3 तारीख के बाद समाप्त हो जाएंगे. इनका नाश होगा.

राजनीतिक दलों में उत्साह: बता दें कि पांच राज्यों हो रहे विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. चुनाव संपन्न होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा और कांग्रेस दोनों उत्साहित हो रहे हैं. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे लेकिन एग्जिट पोल पर बहस शुरू हो गई.

एग्जिट पोल क्या होता हैःसर्वेक्षण एजेंसी एग्जिट पोल के माध्यम से चुनाव के संभावित परिणाम का आंकलन करने की कोशिश करती है. कुछ मतदान केंद्र को चुना जाता है फिर उसके बाहर निकल रहे मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. इन आंकड़ों के आधार पर संभावित परिणाम जारी किया जाता है. यहां बता दें कि एग्ज़िट पोल एक सर्वेक्षण है. चुनाव परिणामों के संकेत मिलते हैं. पूरी तरह से सही हो, ऐसा दावा नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ेंः 'छुट्टियों में कटौती को वापस लेना ही पड़ेगा'- बक्सर में मुख्यमंत्री पर बरसे सम्राट चौधरी, अश्विनी चौबे ने तुष्टीकरण की राजनीति कहा

इसे भी पढ़ेंः 'एग्जिट पोल में NDA की स्थिति ठीक नहीं, लोकसभा में सरकार बनाएगी I.N.D.I.A.' : संजय झा

इसे भी पढ़ेंः 'चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए कर रहे हैं हिंदू मुस्लिम'- गिरिराज के मदरसा वाले बयान पर भड़का JDU

ABOUT THE AUTHOR

...view details