बिहार

bihar

'छुट्टियों में कटौती को वापस लेना ही पड़ेगा'- बक्सर में मुख्यमंत्री पर बरसे सम्राट चौधरी, अश्विनी चौबे ने तुष्टीकरण की राजनीति कहा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 4:30 PM IST

Bihar Government School Holiday बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी होते ही बवाल शुरू हो गया. कैलेंडर में रामनवमी, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन की छुट्टियों की कटौती की गयी है. बक्सर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. पढ़ें, विस्तार से.

अश्विनी चौबे और सम्राट चौधरी
अश्विनी चौबे और सम्राट चौधरी

छुट्टियों में कटौती पर नाराजगी.

बक्सर: शिक्षा विभाग द्वारा 2024 के लिए जारी अवकाश कैलेंडर पर राजनीति तेज है. शिक्षक संघ से लेकर विपक्ष तक इसे वापस लेने का दबाव बनाए हुए है. इसी कड़ी में बक्सर आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. दोनों नेता शिक्षा विभाग में छुट्टियों में कटौती को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.

"छुट्टियों में कटौती को वापस लेना ही पड़ेगा. जन्माष्टमी, सम्राट अशोक की जयंती खत्म नहीं कर सकते. महात्मा गांधी जयंती को खत्म कर दिया. बिहार में अब क्या बचा हुआ है. लोकतंत्र के साथ मजाक हो रहा है. नीतीश कुमार अब बीमार पड़ चुके हैं. उनको विशेष आराम करने की जरूरत है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

तुष्टीकरण की राजनीतिः केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि सारी छुट्टी को खत्म करने के साथ 2 अक्टूबर गांधी जयंती की छुट्टी खत्म कर दिया, जो गांधी जी का अपमान है. देश का अपमान है. यह तुष्टीकरण की राजनीति है. अश्विनी चौबे ने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचार और आतंकवाद की राजनीति करने के साथ अब कांग्रेस के युवराज यमराज बनाकर लोगों के बीच जा रहे हैं. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ये लोग आतंकवाद का समर्थन करते करते फिलिस्तीन तक पहुंच गए.

220 दिन खुले रहेंगे स्कूलः शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल में छुट्टी को लेकर अधिसूचना जारी की है. प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 220 दिन अध्यापन होना है. शिक्षा विभाग का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी घोषित करने की कार्यवाही प्रक्रिया जारी है, इसलिए इन पर भी सरकारी अवकाश लागू होंगे. शिक्षा विभाग ने रक्षाबंधन की छुट्टी भी रद्द कर दी है. दशहरा में पहले 6 दिन की छुट्टी होती थी, जिसे 3 दिन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details