बिहार

bihar

साढू के घर गए युवक की मौत, अस्पताल में शव छोड़कर भागे रिश्तेदार

By

Published : Oct 19, 2021, 7:44 PM IST

परिजन

औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र में साढू के घर गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने साढू और उनके परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र (City Police Station in Auarangabad) का रहने वाला युवक सुधीर कुमार मिश्रा दो दिन पूर्व अपने साढू के घर गया था. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Youth Died in Suspicious Circumstances) हो गयी.

ये भी पढ़ें- निहत्थे मजदूरों को मारकर आतंकी पहलवान बन रहे हैं, जल्द होगा इनका सफाया- RCP सिंह

इसके बाद मृतक के साढू और उनके परिजन शव को सदर अस्पताल में छोड़कर भाग गये. सूचना मिलने पर फौरन मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि शव स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ था. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और हत्या करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी.

देखें वीडियो

इस संबंध में मृतक सुधीर कुमार मिश्रा के चाचा संतोष पाठक ने बताया कि उनका भतीजा 2 दिन पहले अपने साढू के घर बारुण के पिपरा गया था. सोमवार की रात 10 बजे मृतक की सरहज ने सूचना दी थी कि सुधीर की तबीयत खराब है, उसका इलाज करवाया गया है, अभी ठीक हैं. उसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और उसके बाद उस नम्बर पर कोई बात नहीं हो सकी. लगातार कॉल करने के बाद भी सुबह तक मोबाइल स्विच ऑफ था.

उन्होंने बताया कि एक अन्य नंबर से सुबह 5 बजे यह जानकारी दी गयी कि सुधीर की तबीयत खराब है. सदर अस्पताल जाकर देख लें. सूचना मिलने के बाद हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सुधीर की डेडबॉडी पड़ी हुई है और उसके रिश्तेदार गायब हैं. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

'परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -कांतेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद-गया में 123.40 करोड़ की लागत से बनेगी 114 किमी लंबी सड़क- सुशील कुमार सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details