बिहार

bihar

Aurangabad News: पुनपुन नदी में डूबने से युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 7:19 AM IST

औरंगाबाद में पुनपुन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. नदी में पैर फिसल जाने के कारण ये हादसा हुआ है. युवक अपने घर का इकलौता चिराग था, उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में नदी में डूबने से युवक की मौत
औरंगाबाद में नदी में डूबने से युवक की मौत

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में पुनपुन नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना जिले के नबीनगर प्रखंड के अदमा गांव की है. मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले 26 वर्षीय पवन कुमार के रूप में की गई है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद और नालंदा स्थित नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत

पुनपुन नदी में डूबने से युवक की मौत: पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था. जानकारी के अनुसार पवन रविवार को गांव के दक्षिण में पुनपुन नदी तरफ गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. नदी में पानी ज्यादा गहरा होने के कारण वह डूब गया.

पैर फिसलने से हुआ हादसा: युवक के नदी में गिरने के दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने शोरगुल मचाकर उसे बचाने की कोशिश की. घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और नदी से उसे बाहर निकाला. हालांकि, तबतक काफी देर हो चुकी थी. ज्यादा गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी थी. परिजनों ने इस घटना की सूचना नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस को दी.

"पुनपुन नदी में डूबने से युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- वीरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

जाप नेता की मुआवजे की मांग: ग्रामीणों के अनुसार मृतक इकलौता भाई था. उसकी एक बहन थी, जिसकी शादी हो चुकी है. घर में वह एकमात्र कमाने वाला था. बेटे की मौत के बाद पिता की कमर टूट गयी. इधर घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है. जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव धनंजय कुमार उर्फ भोला यादव ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details