बिहार

bihar

औरंगाबाद: शराब पीकर मारपीट करने वाले पति को पत्नी ने भेजवाया जेल

By

Published : May 24, 2021, 7:51 AM IST

शराब पीकर हंगामा और मारपीट से तंग आकर पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

शराब पति को कराया गिरफ्तार
शराब पति को कराया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले के देव थाना इलाके में एक शख्स को शराबपीकर हंगामा और गाली- गलौज करना महंगा पड़ गया. उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने उसे जेल भेजवा दिया. दरअसल, सिमरी गांव की रहने वाली पिंकी देवी ने अपने पति के खिलाफ देव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसके बाद यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें :औरंगाबादः नकली रसीद के माध्यम से लोगों से बिजली बिल की वसूली करने वाला फर्जी JE गिरफ्तार

पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई
पीड़ित महिला ने प्राथमिकी में बताया कि पति अक्सर शराब पीकर आता था. उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था. पति ने कई बार उसे जान से मारने की भी कोशिश की. रोज-रोज के झगड़े और मारपीट से तंग आकर उसने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें :बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, मौके पर खोखा बरामद

'जांच में शराब पीने की पुष्टि कर ली गई है. पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राज्य मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में शख्स को जेल भेज दिया गया है.':- वंकटेश्वर ओझा, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details