बिहार

bihar

Fraud in Aurangabad: बैंक से ठगी में लगे दो जालसाज गिरफ्तार , गार्ड की सूझबूझ से दोनों पकड़े गए

By

Published : Jan 21, 2023, 10:59 PM IST

औरंगाबाद में ठगी (Fraud in Aurangabad ) की कोशिश करते दो लोगों को पकड़ा गया. बैंक में एक व्यक्ति से खुल्ला पैसा मांगने के बहाने से पैसा ठगने की कोशिश करतो हुए दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गार्ड ने जब दोनों को एक ग्राहक से उलझते देखा तो बैंक का गेट बंदकर पुलिस को बुला लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक बैंक से दो ठग को पकड़ा (Two thugs arrested from bank in Aurangabad ) गया है. दोनों बैंक में पैसा निकालने आने वाले लोगों से खुल्ले पैसा मांगने के बहाने रुपया ठगने का काम करते थे. जिले के ओबरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पटना जिला के दो जालसाज पकड़े गए हैं. इन जालसाजों का काम बैंक आए ग्राहकों से रुपया ठगना था. वे इससे पहले भी जिले में कई कांड कर चुके हैं. इनकी पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर के जितेंद्र पांडेय और रवि मिश्र के रूप में कई गई है.

ये भी पढ़ेंःसाइबर शातिरों के निशाने पर औरंगाबाद के SP, फर्जी अकाउंट बनाकर हजारों रुपये ठगे


एक व्यक्ति से जबरदस्ती खुल्ला पैसा मांग रहे थे ठगःघटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ओबरा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में स्थानीय निवासी मुकेश कुमार अपने खाता से एक लाख रुपया निकालकर बैंक से बाहर जाने के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान बैंक में पहले से मौजूद दो व्यक्ति जितेन्द्र पांडेय, पिता विशुनदेव पाण्डेय, ग्राम और थाना बिहटा और रवि मिश्र, पिता उमेश मिश्रा, ग्राम और थाना बख्तियारपुर, जिला पटना ने मुकेश कुमार से खुल्ले के बहाने पैसा मांगने लगे. जब मुकेश पैसा देने से इंकार किये तो जालसाज जबरदस्ती करने लगे. घटना को देख रहे बैंक के गार्ड ने बैंक का गेट बंद कर दोनों को पकड़ लिया. फिर ओबरा थाने की पुलिस को बुलाया गया.

दोनों ठग ने जिले में पहले भी की है ठगीः औरंगाबाद एसपी स्वपना मेश्राम ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों जालसाजों ने यह भी बताया कि दिनांक 29.11.22 को सेन्ट्रल बैंक, रमेश चौक औरंगाबाद से 30 हजार रुपया एक व्यक्ति से इसी तरह से ठग लिये थे. वहीं वर्ष 2019 में 29 जनवरी को भीम शंकर सिंह ग्राम कझवां से 90 हजार रुपया जालसाजी के तहत लेकर फरार हो गया था. उस घटना में सीसीटीवी में इनका फोटो आया था. उस संबंध में ओबरा थाना में मामला भी दर्ज किया गया था. रवि मिश्र के पास से 73,410 रुपया, एक मोबाइल फोन और अपाची मोटरसाइकिल, जितेन्द्र कुमार के पास से 59,250 रुपया और एक मोबाइल बरामद किया है.

"पूछताछ के क्रम में दोनों जालसाजों ने यह भी बताया कि दिनांक 29.11.22 को सेन्ट्रल बैंक, रमेश चौक औरंगाबाद से 30 हजार रुपया एक व्यक्ति से इसी तरह से ठग लिये थे. वहीं वर्ष 2019 में 29 जनवरी को भीम शंकर सिंह ग्राम कझवां से 90 हजार रुपया जालसाजी के तहत लेकर फरार हो गया था. उस घटना में सीसीटीवी में इनका फोटो आया था. उस संबंध में ओबरा थाना में मामला भी दर्ज किया गया था"-स्वपना मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details