बिहार

bihar

औरंगाबाद में NH-139 पर ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर, दोनों चालकों की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 2:24 PM IST

Road Accident In Aurangabad: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां ट्रक और पिकअप की भीड़ंत में दोनों वाहन के चालकों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में सड़क हादसा
औरंगाबाद में सड़क हादसा

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 हमेशा से दुर्घटना के केंद्र के रूप में रहा है. यहां आए दिन किसी न किसी की मौत होते रहती है. ताजा मामला खैरी मोड़ के समीप ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत का है, जहां दोनों की टक्कर में वाहन चालकों की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

औरंगाबाद में सड़क हादसा:सड़क हादसे में मृत चालकों में से ट्रक चालक की पहचान औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी 38 वर्षीय नागेंद्र यादव के रूप में की गई है. वहीं मृतक पिकअप चालक की पहचान पश्चिमी चंपारण बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेखौना मठ दक्षिण टोला निवासी भुआली राम के 19 वर्षीय पुत्र सूरज राम के रूप में की गई है. घटना के बाद दोनों के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.

परिजनों का बयान: मृतक ट्रक चालक नागेंद्र यादव के परिजनों ने बताया कि नागेंद्र औरंगाबाद के जसोईया मोड़ स्थित श्रीसीमेंट प्लांट से रविवार की सुबह ट्रक से सीमेंट लेकर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट पर जा रहा था. जैसे ही वह ट्रक लेकर खैरी मोड़ के समीप पहुंचा वैसे ही दाउदनगर से औरंगाबाद की तरफ जा रहे बेलगाम सब्जी लदी पिकअप ने सामने से आकर टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों वाहन के चालकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों वाहनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा. इसको लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को अमृत घोषित कर दिया.

"सड़क हादसे में ट्रक चालक और पिकअप चालक की मौत हुई है. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया."-राजू कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी

पढ़ें:कैमूर में ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाइक सवार गर्भवती महिला और आठ साल के बेटे की मौत, पति घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details