बिहार

bihar

Aurangabad News:पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2021, 12:08 AM IST

औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव को संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार
औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद: जिले के बंदेया थाना (Bandeya Police Station) क्षेत्र के सिमरहुआ गांव से पुलिस ने एक नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव उर्फ छोटा संदीप को गिरफ्तार (Naxalite Arrested) किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी.

ये भी पढ़ें:दूल्हे की गाड़ी को टैंपू ने मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर

सुरक्षा बलों ने नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव को सिमरहुआ गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसके निशानदेही पर देशी 315 बोर बंदूक, चार जिंदा कारतूस 315 बोर और 7.62 एमएम एसएलआर का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. यह करवाई गया और औरंगाबाद पुलिस ने एसटीएफ, सीआरपीएफ, आईबी एवं एमआई की टीम की ओर से संयुक्त रूप से किया गया.

ये भी पढ़ें:ससुराल के चक्कर में सलाखों के पीछे गया हार्डकोर नक्सली, औरंगाबाद पुलिस ने दबोचा

औरंगाबाद जिले के 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार सिंह बताया कि उक्त नक्सली हथियार के बल पर नक्सली गतिविधियों, लेवी वसूल करने, नक्सली परचा चिपकाने, विकास एवं निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने और इससे संबंधित लोगों को डराने धमकाने के साथ ही पोकलेन मशीन जलाने आदि कार्यों में शामिल रहता था. साथ ही नक्सली वारदातों को औरंगाबाद एवं गया जिले के क्षेत्रों में अंजाम दे रहा था.

ये भी पढ़ें:Aurangabad Loot: 48 लाख की लूट में से 32 लाख बरामद, कपड़े खोलकर बनियान में भागे अपराधी

पूछताछ के दौरान उसने कई नामों के खुलासे किए हैं. जो विभिन्न वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया नक्सली अनिल यादव गया और औरंगाबाद जिले में कई वर्षों से सक्रिय था. नक्सली की गिरफ्तारी को सुरक्षा बल एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details