बिहार

bihar

औरंगाबाद: रेल लाइन पार कर रही मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत

By

Published : Jul 21, 2021, 9:46 AM IST

औरंगाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रेल लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

raw
raw

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले के अनुग्रह नारायण स्टेशन के नजदीक शंकरपुर रेलवे गुमटी डाउन लाइन पार करने में मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत (Hit by Train in Aurangabad) हो गयी. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मां-बेटी जब रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थीं, तभी दोनों एक मालगाड़ी की चपेट में आ गयीं. इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

औरंगाबाद जिले के जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के पास हजारी कर्मा गांव के गुडडू यादव की पत्नी मालती देवी अपनी बेटी प्रियांशु के साथ कुरमा गयी हुई थी. वहां से लौटने के क्रम में दोनों रेलवे लाइन को पार कर रही थीं. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details