बिहार

bihar

औरंगाबाद में डबल मर्डर! खाली मकान से मां और बेटी का शव बरामद

By

Published : Jul 16, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 6:44 PM IST

औरंगाबाद में मां बेटी का संदिग्ध अवस्था में शव (Dead Body Recovered in Aurangabad) बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Mother Daughter Dead Body
Mother Daughter Dead Body

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में दो महिलाओं के शव बरामद हुए (Crime In Aurangabad) हैं. जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर और करमी गांव के बीच बधार में अर्ध निर्मित मकान से 2 महिलाओं के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दोनों महिलाएं रिश्ते में मां और बेटी (Mother Daughter Dead Body) हैं. रफीगंज थाना के अब्दुलपुर गांव के बधार में घर बना रहे सिहुली खैरा गांव निवासी ललन यादव ने बताया कि सुबह अपने निर्माणाधीन मकान में पानी डालने आए तो देखा कि दो महिलाएं सोई हुई हैं .काफी जगाने के बाद भी जब नहीं उठी तो वे नजदीक के गांव अब्दुलपुर जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : औरंगाबादः बच्चे से अप्राकृतिक सेक्स के दोषी अक्षय कुमार को उम्रकैद

जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका :ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी जानकारी रफीगंज थाना को दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव अपने दल बल के साथ पहुंचे. 2 महिलाओं के शव की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. काफी संख्या लोग पहुंचे, तरह-तरह की बातें कहने लगे. शव के पास से खाने की सामग्री, दो कोल्ड ड्रिंक की बोतल, एक लेडिज पर्स, मोबाइल फोन, पैसा और दवा मिला. देखने से प्रतीक हो रहा था कि जहरीले पदार्थ खाने से मौत हुई है.

बेटी का ससुराल में चल रहा था विवाद : शवों के पास से बरामद मोबाइल फोन के नंबर से सम्पर्क किया गया तो महिला की पहचान गया शहर के धनिया बगीचा के निवासी के रूप में हुई. फोन पर बात करने वाले राजा कुमार ने बताया कि मृतकों में एक उसकी मां ममता देवी (52) और दूसरी उसकी बहन पूजा कुमारी (32) है. राजा कुमार ने बताया कि उसकी मां और बहन शुक्रवार को घर से निकली थीं. वे लोग गया शहर के धनिया बगीचा मोहल्ले के रहने वाले हैं. बहन पूजा कुमारी का ससुराल गया के ही खरखुरा मुहहले में है. बहन के पति का नाम सचिन कुमार है जिससे 2 बच्चे हैं. जिसमें एक 6 साल का लड़का और 4 साल की लड़की है. राजा कुमार ने बताया कि उसकी बहन पूजा कुमारी का ससुराल में विवाद चल रहा था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि, ''देखने से प्रतीत होता है कि यह मौत किसी जहरीले पदार्थ खाने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विस्तृत जानकारी हो सकेगी.''

Last Updated :Jul 16, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details