बिहार

bihar

औरंगाबाद: घरेलू विवाद से तंग आकर मां-बेटे ने खाया जहर, इलाज के दौरान बेटे की मौत

By

Published : Nov 16, 2020, 10:54 PM IST

औरंगाबाद में घरेलू विवाद से तंग आकर मां-बेटे ने जहर खा लिया. दोनों को इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया. जहां बेटे की मौत हो गई.

aurangabad
मां-बेटे ने खाया जहर

औरंगाबाद:जिले के रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर मां-बेटे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश. जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज सासाराम रेफर कर दिया है. जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गई.

आत्महत्या करने का प्रयास
मां की हालत अभी खतरे से बाहर है. बता दें रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी ब्रजेश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी और 20 वर्षीय बेटा सिपू कुमार ने रविवार की शाम घरेलू कलह से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसमें ब्रजेश सिंह के बेटे सीपू कुमार की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं बृजेश सिंह की पत्नी की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि रिसिअप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव में घरेलू विवाद में मां-बेटे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details