बिहार

bihar

औरंगाबादः पति से झगड़े के बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Jul 29, 2020, 8:02 AM IST

मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पति के साथ उसका झगड़ा हुआ था.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

औरंगाबाद(मदनपुर): जिले में आत्महत्या की प्रवृति बढ़ती जा रही है. मामूली विवाद में लोग खुदकुशी जैसे कदम उठा ले रहे हैं. ताजा मामले में एक विवाहिता ने पति से झगड़े के बाद फांसी लगा कर जान दे दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मदनपुर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां खिरियावां गांव निवासी सतेंद्र साह की 28 वर्षीय पत्नी सविता देवी ने घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला दो बच्चे की मां है. महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था, लेकिन वह ऐसा कदम उठा लेगी, किसी ने सोचा नहीं था.

जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने बताया कि एक विवाहिता ने घर ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details