बिहार

bihar

VIDEO: बिहार में शराबबंदी का उड़ रहा मजाक, औरंगाबाद में खुलेआम शराब पीते और बेचते दिखे लोग

By

Published : Jan 16, 2022, 8:39 PM IST

औरंगाबाद जिले में सोशल मीडिया पर ( Viral Video Of Aurangabad ) एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग शराब पी और बेच रहे हैं. नालंदा की घटना के बीच शराबबंदी वाले बिहार में यह चिंता का विषय है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में शराबबंदी का मजाक
औरंगाबाद में शराबबंदी का मजाक

औरंगाबाद:बिहार के नालंदा में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की संदिग्ध मौत (People Died due to Spurious Liquor) के बीच शराबबंदी कानून की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो न केवल शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law) की सच्चाई बता रहा है. बल्कि गांव में शराब बेचने और पीने की तस्वीर भी बयां कर रहा है.

ये भी पढ़ें-'जहरीली शराब से मौत' पर JDU का पलटवार- 'ज्ञानवर्धन कर लीजिए जायसवाल जी! गोपालगंज के आरोपियों को दी जा चुकी है फांसी की सजा'

वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि शराब का एक धंधेबाज प्लास्टिक के एक थैले में शराब और पीने-पिलाने का सामान रखे हुए हैं. लोग उसके पास आ रहे हैं, जिन्हें वह थैले से शराब निकालकर प्लास्टिक के ग्लास में परोस रहा है. लोग छककर शराब पी भी रहे हैं. हालाकि ये वीडियो कब और कहां का है, ये पता नहीं चल पाया है.

देखें वीडियो


वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो अपुष्ट खबर सामने आयी कि शराब बेच रहा यह शख्स संजय चौधरी है, जो जिले के बारूण थाना से बिलकुल सटे मोहनगंज इलाके का रहने वाला है. वहीं, मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ से जब बात की गयी तो उन्होंने इस मामले पर बताया कि, वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है. पुष्टि हो जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश पर BJP का सबसे बड़ा हमला, संजय जायसवाल बोले- 'सुशासन की पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है'

बता दें कि बीते 16 नवंबर को नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इसमें सभी मंत्री, सभी जिलों के डीएम और एसपी भी शामिल थे. बैठक के बाद नीतीश ने कहा था कि शराबबंदी लागू रहेगा. कोई भी गड़बड़ करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा. वहीं नीतीश ने शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए एक बार फिर अपने पुराने अधिकारी और वरिष्ठ आईएएस के के पाठक को जिम्मा सौंपा है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

नोट - ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details