बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad Crime News: नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, जंगल से विस्फोटक सामग्रियां बरामद

औरंगाबाद में नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया (Explosive Material Recovered) है. सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में जगंल से विस्फोटक बरामद हुआ है. जिसमें 90 टाईमर, 63 केन आईडी बम सहित कई विस्फोटक समाग्री बरामद हुआ.

नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी
नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

By

Published : Feb 2, 2023, 10:08 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों का रखा हुआ भारी मात्रा में विस्फोटक (Aurangabad Crime News) पुलिस ने बरामद किया है. जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर से नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों पर पानी फिर गया. सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के खतरनाक प्लान को सुरक्षा बलों ने नकाम कर दिया. जिससे नक्सलियों के सुरक्षा बलों पर हमले की मंसूबों पर पानी फिर गया. इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अवैध सामग्रियों को बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-Aurangabad Crime News: औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद :मिली जानकारी के अनुसारसुरक्षा बलों की आहट पाते ही नक्सली फरार हो गए. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम एवं सीआरपीएफ कोबरा 205 वाहिनी समादेष्टा कैलाश के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ कोबरा 205 वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस बलों के द्वारा जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाकों में चलाया गया. जहां से कुल 23 विस्फोटक सामग्रियों को बरामद किया गया.

छापेमारी के दौरान नक्सली फरार :जिसमें 90 टाइमर, 63 केन आईडी बम (1 किलो ग्राम), 03 केन आईडी ( 3 किलोग्राम), छह सिलेंडर बम, 75 नॉन इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर, 12 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, छह पुल मैकेनिज्म, छह प्रेशर स्विच, तीन एल्यूमीनियम पाउच, नक्सल साहित्य समेत कई अन्य अवैध सामग्रियां बरामद किया गया है. इस दौरान बरामद कई सामाग्रियों को यथा स्थान पर विनिष्ठ कर दिया गया.

'इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर काफी अघात पहुंचा है. वहीं उनका मनोबल भी काफी गिरा हुआ है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि नक्सलियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.'- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details