बिहार

bihar

औरंगाबाद के मदार नदी से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

By

Published : Nov 1, 2022, 6:48 AM IST

औरंगाबाद में एक युवक का शव नदी के किनारे से मिला है. लोग हत्या की आशंका जता (Suspect of Murder of Youth) रहे हैं. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह की जानकारी मिल पाएगी.

औरंगाबाद में युवक का शव बरामद
औरंगाबाद में युवक का शव बरामद

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक युवक का शव नदी के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल (Dead body of Youth Found in Aurangabad) गई. लोग हत्या कर युवक का शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की हत्या तेजाब व पेट्रोल छिड़ककर की गई है. शव जिले के सलैया थाना क्षेत्र के शहीद बिगहा गांव के पास स्थित मदार नदी के किनारे से बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव के पासी टोला निवासी स्व. दुखन चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद: 4 दिनों से लापता युवक का शव मिला, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

टहलने गए लोगों को दिखा शवःप्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुर प्रखण्ड के सलैया थानाक्षेत्र के मदार नदी से शव को बरामद किया गया है. आसपास के ग्रामीण जब नदी के तरफ टहलने निकलें तो देखा कि नदी किनारे एक शव पड़ा हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सलैया थाना को दी. सूचना मिलते ही सलैया थानाध्यक्ष अजय शंकर अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

दो दिनों से गायब था मृतकः परिजनों के अनुसार मृतक मुन्ना अपने घर से दो दिनों से गायब था. उसके माता पिता नहीं हैं. मुन्ना की पत्नी दो वर्ष पूर्व किसी दूसरे के साथ भाग गई थी. तब से मुन्ना अपने 4 बेटे और 3 बेटियों के साथ रह रहा था. मुन्ना किसी तरह से मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का पालन पोषण करता था, लेकिन इस घटना के बाद मुन्ना के 4 बेटे और 3 बेटियां बेसहारा हो गए हैं.

मृतक अपने पीछे चार बेटे और तीन बेटे को अपने पीछे छोड़ गयाः सलैया थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि हत्या या मौत का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. इस घटना में लिप्त सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक मुन्ना के सभी बच्चे अपने पिता के लिए चीत्कार मार रो रहे थे.

"हत्या या मौत का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. इस घटना में लिप्त सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा"- अजय शंकर, थानाध्यक्ष, सलैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details