औरंगाबाद: दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव रूम के छत का निचला हिस्सा उखड़ कर नीचे गिर पड़ा. गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उससे महज कुछ मिनट पहले प्रसव रूम में एक गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया था. प्रसव कराने वाली महिला को वार्ड शिफ्ट कर दिया गया था. छत का गिरा हुआ मलवा प्रसव रूम में ही बिखरा पड़ा था. बारिश के कारण उसे हटाया नहीं जा सका था.
इसे भी पढ़ें:दरभंगा के DMCH का हाल, जर्जर अस्पताल में हो रहा कोरोना मरीजों का इलाज
58 वर्ष पुराना भवन
गौरतलब है कि पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रदाउदनगर करीब 58 वर्ष पुराना और जर्जर हो चुका है. अस्पताल परिसर में लगे एक शिलालेख के अनुसार सितंबर 1963 में इस अस्पताल का शिलान्यास गया जिला के तत्कालीन जिला पदाधिकारी संतोष कुमार चंद्र के माध्यम से किया गया था. संभव है कि उसी दौरान इस अस्पताल के भवन का निर्माण भी हुआ और उसी भवन में आज तक अस्पताल संचालित हो रहा है. इस भवन के छत का निचला हिस्सा टूट कर गिरते रहता है. प्रसव रूम के साथ-साथ महिला और पुरुष मरीजों का वार्ड और वहां तक जाने वाले रास्ते का छत,ओपीडी, टीकाकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष समेत पूरे भवन का छत जर्जर और क्षतिग्रस्त स्थिति में पहुंच चुका है. जिसका निचला हिस्सा प्रायः टूट कर गिरते रहता है.