बिहार

bihar

Arms Smuggler Arrested: पुलिस ने जाल बिछाकर हथियार तस्कर को दबोचा, डिलीवरी देने जा रहा था रांची

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 3:09 PM IST

औरंगाबाद (Aurangabad Crime News) के एनएच 139 से झारखंड में कारतूस की डिलीवरी देने जा रहे एक हथियार तस्कर को औरंगाबाद पुलिस ने धर दबोचा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर तस्कर को पकड़ा है. पकड़े गए हथियार तस्कर के पास से 1 पिस्टल के अलावे 700 कारतूस और 24 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं.

औरंगाबाद से एक हथियार तस्कर गिरफ्तार
औरंगाबाद से एक हथियार तस्कर गिरफ्तार

एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम

औरंगाबाद:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि अवैध हथियारों का एक सौदागर अरवल जिला से असलहों की खेप लेकर कार से झारखंड की राजधानी रांची जा रहा है. सूचना मिलते ही औरंगाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खां को एसपी ने निर्देश दिया.

पढ़ें- Madhubani Crime News : मधुबनी में 50 से अधिक डकैतों का तांडव, कारोबारी के घर की लूटपाट.. फायरिंग और बम धमाकों से दहला इलाका

औरंगाबाद से एक हथियार तस्कर गिरफ्तार: इसके बाद सदर एसडीपीओ ने औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में बाईपास ओवरब्रिज के पास चेक नाका लगाया और वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान जसोईया मोड़ एनएच 139 की तरफ से आ रहे एक निसान कम्पनी की कार की जांच की गई. जांच के दौरान वाहन में बैठे चालक के कमर से 7.65 एमएम का मैगजीन लोडेड विदेशी पिस्टल और वाहन से 700 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

हथियारों का जखीरा लेकर जा रहा था झारखंड: बरामद सामानों में मैगजीन लोडेड एक विदेशी पिस्टल, 7.65 एमएम का 600 और 7.62 एमएम का 100 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक मैगजीन, 24 हजार रुपए नगद, 2 मोबाइल और 1 निसान कम्पनी की कार शामिल है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के मखरा गांव निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गई है.

औरंगाबाद एसपी का बयान: औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि मामले में अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में औरंगाबाद नगर थाना में भारतीय दंड विधि की धारा-25(1-बी) ए और 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-722/23 दर्ज किया गया है. मामले में कार चालक ओबरा थाना के मखरा निवासी धनंजय कुमार को अवैध हथियार कारोबारी मानते हुए नामजद आरोपी बनाया गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

"गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियार कारोबारी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वर्ष 2009 में वह पटना जिले में अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस की छापामार दल में औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी, पुलिस जिला आसूचना इकाई के प्रभारी रामइकबाल यादव, स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) की एमएलजी-1 टीम के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह शामिल रहे."- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details