बिहार

bihar

Stone Pelting In Aurangabad: दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, थानाध्यक्ष-एएसआई समेत 12 लोग घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 10:23 PM IST

औरंगाबाद में दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी और पथराव का असर पूरे दिन देखने को मिला (Immersion of Durga idol in Aurangabad ). घटना ओबरा थाना क्षेत्र के कारा बाजार की है. जहां मूर्ति विसर्जन के जुलूस पर पत्थरों के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. पथराव के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों जगहों पर पुलिस कैंप कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में दो पक्षों में झड़प
औरंगाबाद में दो पक्षों में झड़प

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद मेंदुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाली गई जूलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई. जिसके पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी रात में ही मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया गया. बहरहाल वहां तीन थानों की पुलिस लगातार कैंप कर रही है.


ये भी पढ़ें: मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, 4 लोग घायल


औरंगाबाद में दो पक्षों में झड़प: बताया जाता है कि मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस यात्रा के दौरान अचानक दो समूहों के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक समुदाय द्वारा पत्थरबाजी शुरू हो गई. मामले को शांत कराने गई पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया गया. इस हमले में ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा तथा एएसआई लक्षमण पांडे समेत दर्जन भर लोग और पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

औरंगाबाद में दो पक्षों में झड़प

"ओबरा थाना क्षेत्र के कारा महादलित टोला में बुधवार की रात को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव शुरू हो गई."-कुमार ऋषि राज, दाउदनगर एसडीपीओ

मौके पर जिला प्रशासन कर रहा है कैंप : घटना के विरोध में गुरुवार को कारा बाजार को बंद रखा गया. जबकि बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. कोई बड़ी घटना ना घट जाए, इसलिए कारा बाजार में दाउदनगर, ओबरा तथा खुदवां थाना की पुलिस कैम्प कर रही है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. वहीं दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर प्रशासन की टीम लगातार बैठक कर रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है.

औरंगाबाद में दो पक्षों में झड़प

"मामले पर पैनी नजर रखी जा रही है. पर्याप्त पुलिस वालों की तैनाती भी की गई है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. दोनों पक्षों से वार्ता की गई है."-मनोज कुमार, एसडीएम, दाउदनगर

ये भी पढ़ें:Stone Pelting In Bihar: बेगूसराय में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण

ABOUT THE AUTHOR

...view details