मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, 4 लोग घायल

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:05 AM IST

मुंगेर में मुर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट में चार घायल

मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गये. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पूजा समिति के सदस्य आपस में भिड़ गये. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल मुंगेर (Sadar Hospital Munger) में चल रहा है. दो गुटों में मारपीट की खबर मिलते ही डीएसपी (DSP) और एसडीएम (SDM) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये.

ये भी पढ़ें:बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोझी घाट के पास शंकरपुर दुर्गा पूजा समिति और लालदरवाजा दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठियां भांजी गई, पथराव भी हुआ. इस घटना में लाल दरवाजा दुर्गा पूजा समिति के चार कार्यकर्ता घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

देखें वीडियो

इस घटना को लेकर लाल दरवाजा दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता ने बताया कि हम लोग एक नंबर ट्रैफिक से बाएं मुड़ कर सोझी घाट प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नेटरोडेम स्कूल के समीप शंकरपुर दुर्गा पूजा समिति के लोग अपने प्रतिमा को विसर्जित कर लौट रहे थे. वे लोग बड़ी तेजी से ट्राली को लेकर आये और बिना कुछ कहे हम लोगों को मारने लगे. जिसमें लालदरवाजा पूजा समिति के सनी कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार और कृष्ण कुमार घायल हो गये.

घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया. घायलों को देखने के लिये मुंगेर सदर विधायक प्रणव कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने इस घटना निंदा करते हुए कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में सभी एक समान होते हैं. आपस में मारपीट की घटना नहीं होनी चाहिए. यह घटना निंदनीय है. वहीं इस घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि दो पूजा समिति के बीच आपस में मारपीट की घटना हुई है. जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है. डीएसपी और एसडीएम मामले को देख रहे हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में नक्सलियों का बिहार बंद आज, बढ़ाई गई सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.