बिहार

bihar

औरंगाबाद में गुमशुदा शख्स का शव कब्र से बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2021, 5:42 PM IST

औरंगाबाद में पुलिस ने एक गुमशुदा शख्स का शव जमीन खोदकर (कब्र) बरामद किया है. इस मामले में 4 लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

aurangabad dead body recovered
aurangabad dead body recovered

औरंगाबाद: चौरी गांव से लापता शख्सका शवबरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. 16 मई से लापता अनिल का शव हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा के पास से बरामद किया गया है. परिजनों ने बताया कि घर से वह जहानाबाद जाने के लिए निकला था. लेकिन उसके बाद उनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद दाउदनगर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गयी थी.

ये भी पढ़ें-यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दाउदनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जमीन के अंदर से निकाला. पुलिस ने लापता अनिल सिंह के पुत्र शुभम कुमार को घटनास्थल पर बुलाकर पहचान कराई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

चार लोग गिरफ्तार
एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. अपराध में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटना का क्या कारण है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details