बिहार

bihar

Harsh Rajput Dhakad News : YouTube की कमाई से खरीदी 50 लाख की Audi कार, तबेले में खड़ी कर दी

By

Published : Jan 17, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 5:07 PM IST

Harsh Rajput YouTube earnings सोशल मीडिया के जरिए आजकल लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई चेहरे हैं जो ग्राणीम पृष्ठभूमि से आते हैं और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. अगर यकीन न हो तो बिहार के हर्ष राजपूत (Harsh Rajput YouTube Video) को देख लीजिए. हर्ष यूट्यूब से हर महीने लाखों कमा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
हर्ष राजपूत ने यूट्यूब की कमाई से खरीदी Audi कार
हर्ष राजपूत ने यूट्यूब की कमाई से खरीदी Audi कार

औरंगाबाद:आज के दौर में एक इंसान की जरूरत सिर्फ रोटी, कपड़ा और मकान तक ही सीमित नहीं है. खासकर युवा वर्ग को, उसे हर रोज कुछ नया चाहिए. सोशल मीडिया आज एक कमाई का साधन भी है. सोशल मीडिया के जरिए लोग अपने टैलेंट के बलबूते पर खूब पैसा कमा रहे हैं. औरंगाबाद जिले के हर्ष राजपूत भी इन्हीं में से एक हैं. हर्ष राजपूत ने यूट्यूब @harshrajputin की कमाई से ऑडी कार खरीदी (Bihar boy Harsh Rajput buys Audi) है, जी हां, आपने ठीक सुना, ऑडी कार.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से यारी, जेब कर रही भारी, बदल गया करियर ट्रेंड

हर्ष राजपूत ने यूट्यूब की कमाई से खरीदी Audi कार : शायद इसलिए हर राजपूत की स्टोरी आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आज हर कोई जानना चाहता है कि हर्ष कौन है?. आखिर हर्ष करता क्या कि उसने 50 लाख की ऑडी कार खरीद ली. दरअसल, यूट्यूबर हर्ष राजपूत बिहार के औरंगाबाद जिले के जसोइया गांव के रहने वाले हैं. यूट्यूब पर हर्ष का पहला वीडियो साल 2020 कोरोनाकाल के समय लोगों ने देखा था. यहीं से हर्ष के सफर की शुरुआत हुई.

धाकड़ न्यूज के रिपोर्टर धर्मेंद्र धाकड़ से मिलिए:हर्ष राजपूत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनके चैनल का नाम हर्ष राजपूत (Youtuber Harsh Rajput) है, जिसमें वो धाकड़ न्यूज़ के रिपोर्टर धर्मेंद्र धाकड़ (Harsh Rajput Dhakad News) बनकर अभिनय करते हैं. इस यूट्यूब चैनल की कमाई से उन्होंने एक ऑडी कार भी खरीदी है. अभी वह दिल्ली में ही रहते हैं.

''लॉक डाउन के दौरान पहला वीडियो डेयरी मिल्क पर बनाया जो कि वायरल तो हुआ लेकिन ज्यादा क्रेडिट नहीं मिला. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के दौरान दूल्हा के साथ मारपीट वाला कॉमेडी वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ. इसके बाद मेरे वीडियो का दर्शक इंतजार करने लगे. इस दौरान 2021 में मुखिया प्रत्याशी द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर किनारे बुलाकर मारपीट करने वाला कॉमेडी वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुआ.''- हर्ष राजपूत, यूट्यूबर

हर्ष राजपूत के वीडियो में गाली के साथ कॉमेडी का तड़का:यूट्यूब पर हर्ष राजपूत के वीडियो में आपको भर-भर कर गालियां नजर आएंगी. ऐसा कोई भी वीडियो नहीं होगा जिसमें गाली न हो. साथ ही वीडियो में आपको कॉमेडी भी भरपूर मिलेगा. यानी हर्ष ने अपने वीडियो में गाली और कॉमेडी का इतना तड़का लगाया कि थोड़ा वक्त लगा. लेकिन दो साल में लोग उसके वीडियो के दीवाने हो गए. आज हर कोई उसके वीडियो को देखना पसंद करता है. इसी के साथ 27 साल के हर्ष राजपूत का बैंक बैलेंस भी बढ़ गया.

घर पर गायों के तबेले में खड़ी कर दी Audi कार : अब इसी बैंक बैलेंस हर्ष ने अपने लिए 50 लाख की ऑडी कार खरीद ली. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर्ष ने एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में अपने औरंगाबाद जिले के जसोइया गांव वाले घर के सामने उनकी नई चमचमाती ऑडी कार खड़ी है और बगल में (तबेले में) खूंटे से गाय बंधी है. इस तस्वीर को देखकर आज हर कोई कह रहा है कि वाह बेटा हर्ष तुमने तो कमाल कर दिया.

'क्योंकि सपने पूरे होते हैं..' :हर्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'ये मेरा घर है (बायें वाला) आस पास की हालत आप देख सकते हो. आप किस परिवेश में पैदा हुए हो इस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है लेकिन आगे चल कर आप किस परिवेश में रहते हो ये आपके हाथ में है, तो जहां कहीं भी हो और किसी हालत में हो सपने देखना मत छोड़ना, और बड़े देखना, खूब बड़े, क्योंकि सपने पूरे होते है.'' बता दें कि यह तस्वीर बीते साल नवंबर की है, लेकिन अब वायरल हो रही है.

Harsh Rajput कैसे बन गए धाकड़ रिपोर्टर : हर्ष राजपूत का अपना यूट्यूब चैनल है. अमूमन हर वीडियो में उनका किरदार फर्जी पत्रकार का होता है. उनके 5 से 10 मिनट के वीडियो में भरपूर गाली के साथ-साथ कॉमेडी भी होती है. यहां आपको बता दें कि यूट्यूब पर उनका हर वीडियो स्क्रिप्टेड होता है. हर्ष कभी चुनाव से संबंधित वीडियो लेकर आते हैं तो कभी Russia Ukraine War पर. हालांकि वीडियो में मसाले के नाम पर जो तड़का पड़ोसा जाता है, उसी हर कोई नहीं देख और सुन सकता है. वीडियो देखकर लोग इसे सच समझने लगते है. ऐसे में लोगों को फर्जी पत्रकार हर्ष राजपूत का वीडियो इतना पसंद आता है कि वे इसे बार-बार देखते है. हर्ष का सबसे वायरल या कह सबसे लोकप्रिय वीडियो को लोगों ने 2 करोड़ बार देखा है.

कौन है हर्ष राजपूत: हर्ष औरंगाबाद के जसोइया के रहने वाले हैं. शहर के ही सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से प्राणी विज्ञान में स्नातक करने के बाद आगे की पढ़ाई और यूपीएससी की तैयारी को लेकर दिल्ली पहुंचे. जहां वे अस्मिता थियेटर से जुड़कर नाटक में काम करने लगे. इसी दौरान साल 2020 में कोरोना ने दस्तक दे दी. फिर हर्ष अपने घर बिहार लौट गए. घर लौटने पर अपना यूट्यूब चैनल खोला. जिसके बाद हर्ष यूट्यूब पर काफी फेमस हो गए. उनके चैनल पर आज 33 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. हर्ष के पिता बिहार पुलिस में होमगार्ड रहे हैं.

YouTube से हर महीने कितना कमाते है? :बिहार के औरंगाबाद में जसोइयां गांव के हर्ष राजपूत की कमाई हर महीने लाखों में है. कभी चार लाख तो कभी सात तो कभी आठ लाख यानी हर्ष पर उनके फैंस का छप्पड़ फाड़ प्यार बरसता रहता है. इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन से कमाई अलग.

Last Updated :Jan 17, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details