बिहार

bihar

भोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 16, 2020, 2:39 PM IST

लॉकडाउन लगने के पहले ही आरा में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.

bhojpur
bhojpur

भोजपुरःलॉकडाउन शुरू होने के पहले ही आरा में अपराधियों ने हत्या की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हत्या की ये घटना मुफस्सिल थाना के धोबहां ओपी के कड़रा बसंतपुर मठ के पास की है. मृतक की पहचान धोबहां ओपी के भदया गांव निवासी राकेश गोसाई के रूप में की गई है.

युवक की हत्या
बताया जाता है कि युवक बुधवार देर रात धोबहां बाजार से अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था. तभी रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों को आज सुबह हत्या का पता चला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची मुफस्सिल और धोबहां ओपी पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details