बिहार

bihar

भोजपुर में गर्दन काटकर युवक की निर्मम हत्या

By

Published : Aug 31, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 11:03 AM IST

भोजपुर के कृष्णगढ़ ओपी के गुंडी गांव में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है.

youth murder in Bhojpur
youth murder in Bhojpur

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में कृष्णगढ़ ओपी के गुंडी गांव (Gundi village Of Krishnagarh OP) में एक युवक की निर्ममहत्या का मामलासामने आया है. हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान सरैंया गांव निवासी धनजी यादव के 25 वर्षीय पुत्र नीरज यादव (Youth Murder In Bhojpur) के रूप में हुई है. जब सुबह गांव के लोगों ने इट भट्टे के पास युवक के शव को देखा. इसके बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और घटना की जानकारी कृष्णगढ़ ओपी की दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी हिमांशु पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ेंःभोजपुर में युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हत्या का कारण स्पष्ट नहींःभोजपुर के कृष्णगढ़ ओपी के गुंडी गांव में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे कारण क्या है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों का कहना है कि गांव का ही रहने वाले भोला नट और उसका बेटा कल शाम में नीरज यादव को अपने साथ ले कर गए थे. भोला नट शराब का भी अवैध कारोबार करता है लेकिन उसने हत्या क्यों किया, ये वो लोग नहीं जानते.

"नट लोग के साथ रहता है, वो लोग शराब का कारोबार करता है. कल शाम में उन्हीं लोग के साथ गया था. वही लोग इसको मारा है. किस वजह से मारा ये पता नहीं है. उसको जल्दी पकड़ा जाए और सजा मिले"- नंदू यादव- मृतक के चाचा

बुलाई गई फॉरेंसिक टीमःवहीं, परिजनों ने शव के साथ आरा-सरैया मुख्य मार्ग को जाम भी कर दिया है और स्थानीय थानेदार को निलंबित करने की मांग कर रहे है.आरोप लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है लेकिन पुलिस बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी हिमांशु ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई है. आगे की तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से सबूत को बारीकी से उठाया जा सके.

"कृष्णगढ़ ओपी के गुंडी गांव में युवक की हत्या हुई है, उसकी पहचान कर ली गई है. घटना की जांच के लिए फोर्सेनिक टीम को बुलाया गया है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा"- हिमांशु, एएसपी
ये भी पढ़ें-नालंदा में हत्या के आरोप में शख्स को घर से किया अगवा, एक हफ्ते बाद कुंए में मिला शव


Last Updated : Aug 31, 2022, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details