ETV Bharat / state

भोजपुर में युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:22 PM IST

मृतक 23 वर्षीय बद्री भगत गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव का रहने वाला है. जो कि पेशे से लिट्टी की दुकान चलाता था.

murder in bhojpur
युवक की निर्मम हत्या

भोजपुर: जिले के गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव में गुरुवार देर रात एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार पहले युवक का गला घोंटा गया. उसके बाद उसके शव को जला दिया गया. वहीं, शुक्रवार की सुबह शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई.

देर रात हुई हत्या
मृतक के परिजन ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे वह घर से खाना खाकर दलित टोला की ओर निकला. जिस दौरान देर रात में ही उसकी हत्या कर दी गई. परिजन ने बताया कि रात डेढ़ बजे के बाद दलित टोला के लोगों ने शव के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद कोहराम मच गया.

पूरी रिपोर्ट

पुलिस जुटी जांच में
मृतक 23 वर्षीय बद्री भगत गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव का रहने वाला है. जो कि पेशे से लिट्टी की दुकान चलाता था. बता दें कि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस ने शव को आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:युवक की निर्मम हत्या, गला घोंटकर जान लेने के बाद शव को जला दिया

भोजपुर
गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार पहले गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, फिर शव को जला दिया गया. शुक्रवार की सुबह शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.Body:
बताया जा रहा है कि मृतक बद्री भगत (23) गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव निवासी जगरनाथ भगत का पुत्र था. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. गजराजगंज ओपी प्रभारी ने बताया कि हत्या करने के साथ साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाए जाने की संभावना जताई जा रही है. मृतक पेशे से लिट्टी दुकानदार था.Conclusion:
जानकारी के अनुसार बामपाली गांव निवासी बद्री भगत गुरुवार की रात करीब नौ बजे घर से खाना खाकर दलित टोला की ओर गया हुआ था. इस दौरान देर रात में उसकी हत्या कर दी गई. रात डेढ़ बजे के बाद दलित टोला के लोगों से परिजनों को शव पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद कोहराम मच गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेजा.

बाइट:- मृतक का परिजन दीपक कुमार व उषा देवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.