बिहार

bihar

भोजपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Feb 8, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 6:13 AM IST

भोजपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Woman Died in Bhojpur) हो गई. पुलिस का अनुमान है कि महिला की मौत गला दबाने फंदे से हुई है. वहीं, परिजन महिला की मौत को स्वाभाविक बता रहे हैं. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

भोजपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
भोजपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो (Woman Dies Under Suspicious Circumstances in Bhojpur) गई. पुलिस महिला की मौत को संदेहास्पद मान रही है. परिजनों की मानें तो महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह लड़ाई-झगड़ा करती थी. इधर, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंताज कर रही है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-भोजपुर में सरस्वती पूजा के लिए प्रसाद लाने निकले दो भाइयों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना इंचार्ज नित्यानंद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर (Ara Sadar Hospital) अस्पताल में कराया गया. पुलिस के अनुसार महिला की मौत फंदे से गला दबाने होने की आशंका है. दूसरी ओर परिजन इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं.

पुलिस को संदेह है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है या उसने आत्महत्या की है. मृतका शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी इंद्रपाल तिवारी उर्फ डब्लू तिवारी की 27 वर्षीय पत्नी नारायणी तिवारी बताई जा रही है. मृतका के पति इंद्रपाल तिवारी ने बताया कि तीन साल से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इलाज आरा शहर के निजी अस्पताल से कराया जा रहा था. वह बराबर सभी के साथ मारपीट करती थी.

'कभी-कभी उसका गला भी दबाने लगती थी जिसके कारण सभी लोग उससे अलग रहते थे. वह एक कमरे में अलग सोती थी. सोमवार की रात में खाना खाकर दरवाजा बंद कर घर में सोई थी. मंगलवार की सुबह जब उसे उठाने गया तो वह मृत अवस्था में पड़ी थी. उसकी मौत ठंड लगने या फांसी लगाने से हुई है, यह मैंने नहीं देखा.'- इंद्रपाल तिवारी, मृतका का पति

पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत गले में फांसी लगने के कारण हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस हत्या या मृतका द्वारा आत्महत्या किए जाने, दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. मृतका का एक पुत्र माधव कुमार एवं पुत्री तपस्या कुमारी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

Last Updated :Feb 9, 2022, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details