बिहार

bihar

Bhojpur News : कोईलवर पुल से सोन नदी में गिरे चालक का शव बरामद, परिजनों का आरोप- 'पुलिस ने धक्का दिया'

By

Published : Jun 27, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:17 PM IST

भोजपुर जिले के कोईलवर पुल पर सोमवार की रात अधिकारी अवैध बालू खनन को लेकर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान अधिकारियों से बचने के लिए एक ट्रक ड्राइवर ने पुल से सोन नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक के परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों ने पुल से चालक को नीचे फेंक दिया. पढ़ें पूरी खबर

truck driver jumped into son river
truck driver jumped into son river

सोन नदी में कूदा ट्रक ड्राइवर

भोजपुर/पटना:बिहार के भोजपुर जिले के आरा-पटना हाइवे पर कोईलवर सोन नदी स्थित नए सिक्स लेन पुल पर खनन विभाग की छापेमारी के दौरान सोन नदी में गिरे चालक का शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया. मृतक की पहचान पिंटू यादव (32) पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र के नगहर टोला गांव निवासी यमुना यादव के पुत्र के रूप में हुई. पिंटू यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- Gaya Crime: बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला.. जेसीबी छुड़ाकर फरार, देखें VIDEO

सिक्स लेन पुल से सोन नदी में कूदा ट्रक ड्राइवर :दरअसल, राजधानी पटना और भोजपुर सीमा पर आरा खनन विभाग के द्वारा कोईलवर सोन पुल पर बीती देर रात बालू ओवरलोडिंग को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक चालक खनन विभाग के डर से सोन नदी में कूद गया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

सोन नदी में गिरे चालक का शव बरामद :बताया जाता है कि पिंटू यादव बालू लोड कर कही जा रहा था. इसी बीच, चेकिंग के दौरान जब खनन विभाग ने जब ट्रक रोकने की कोशिश की तो वो ट्रक छोड़कर भागने लगा. और उसी दौरान सोन नदी में गिर गया. टॉर्च की रोशनी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन अधेरा होने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुबह गोताखोरों की मदद से पुलिस ने ड्राइवर का शव बरामद किया.

"बहुत से लोगों का कहना है कि ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. डिवाइडर पर चढ़कर भागने लगा. दो खनन विभाग के ड्राइवर और तीन चार और जवान उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह सोन नदी में गिर गया."-विशाल कुमार, ट्रक चालक

ट्रक ड्राइवर को पुल से नीचे फेंकने का आरोप :इस बीच, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. कोईलवर स्थित सिक्स लेन पुल को जाम कर दिया गया. देखते ही देखते पुल पर ट्रक की लंबी कतारें लग गई. पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और जिला खनन विभाग पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान ने उसे पुल से धक्का दिया.

खनन विभाग पर सोन में फेकने का लगा आरोप

मौके से खनन अधिकारी भागे: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा थाना के एएसआई सरोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोईलवर सोन नदी के पुल से एक ट्रक चालक नदी में गिर गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रातभर शव की तलाश की गई. सोन नदी से सुबह शब को बरामद कर लिया गया.

सोन नदी में कूदा ट्रक ड्राइवर

"ट्रक ड्राइवर पुल से नीचे नदी में गिर गया है. लोगों का आरोप है कि माइनिंग का ड्राइवर धक्का दे दिया है. क्या सच्चाई है ये हमें भी पता नहीं है. अभी शव की तलाश की जा रही है. लोगों का कहना है कि माइनिंग के अधिकारी मौके से भाग गए हैं."- सरोज कुमार , एएसआई बिहटा थाना

Last Updated : Jun 27, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details