बिहार

bihar

नीतीश ने बस स्टैंड पर करोड़ों का वेटिंग रूम बनवाया, अफसरों ने उसे बनाया 'फल गोदाम'

By

Published : Sep 13, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 9:26 PM IST

आरा
आरा ()

आरा बस स्टैंड में एक साल पहले बने प्रतीक्षालय में अब भी ताला लटका है. लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भोजपुरः नीतीश सरकार लोगों की सहूलियत के लिए कई पहल कर रही है. लेकिन उस पहल को धरातल पर लाने में मुश्किल हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला आरा के सरदार पटेल बस स्टैंड (Aara Bus Stand) में बने यात्रियों के प्रतीक्षालय का है. नीतीश सरकार (Nitish Government) ने आरा में करोड़ों रुपए की लागत से नए बस स्टैंड भवन का उद्घाटन किया. एक साल होने के बावजूद इसे यात्रियों के लिए नहीं खोला गया है.

यह भी पढ़ें- खस्ताहाल है भोजपुर का ये सरकारी बस स्टैंड, जर्जर बसों ने भी बढ़ाई यात्रियों की परेशानी

यात्रियों की सहूलियत के लिए बने प्रतीक्षालय को अभी तक यात्रियों के लिए नहीं खोला गया है. जिससे बस स्टैंड में आए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के सरदार पटेल बस पड़ाव स्थित नए बस स्टैंड भवन का उद्घाटन 18 सितंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था.

देखें वीडियो

करोड़ों रुपए की लागत से बने इस नए भवन से यात्रियों को काफी लाभ दिया जाना था. नए भवन के साथ-साथ अलग-अलग दुकानें, कैंटीन और प्रतीक्षालय भी बने हैं. इन सभी के बन जाने से लोगों को उम्मीद थी कि बारिश या धूप के दौरान यात्री परेशानियों से बच सकेंगे.

भवन के बनने से जहां यात्रियों को काफी खुशी हुई थी. वहीं एक साल होने के बाद भी यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय नहीं खुलने से यात्रियों को मायूसी हाथ लगी है. सालों से यात्री बस स्टैंड में एक प्रतीक्षालय की बाट जोह रहे थे.

जब प्रतीक्षालय बन गया तो यात्रियों के लिए इसे खोला ही नहीं गया. इससे न तो यात्रियों को शौचालय सी सुविधा मिल रही है और न ही पेयजल की व्यवस्था. नए भवन में स्थानीय व्यापारी उसमें अपना फल रख रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.

बस कंडक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि भवन तो बन गया है लेकिन यात्रियों के लिए नहीं खुला है. जिससे यात्री अभी भी परेशान रहते हैं. यात्री एलएम गिरी ने कहा कि सरकार ने भवन बनवा तो दिया है, अब इसे खुलवा भी दे. ताकि महिलाओं और बुजुर्गों को शौच व पेयजल के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े.

यह भी पढ़ें- गया का बदहाल बस स्टैंड, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते कर्मचारी से लेकर यात्री

Last Updated :Sep 13, 2021, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details