बिहार

bihar

Samadhan Yatra In Bhojpur: जब CM से नहीं मिलने दिया तो ताड़ के पेड़ पर चढ़कर लगायी गुहार

By

Published : Jan 19, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 9:06 PM IST

समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Samadhan Yatra in Bhojpur) आज यानी 19 जनवरी को भोजपुर के दौरे पर थे. लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे थे. इसमें एक दिव्यांग युवती भी थी. लेकिन उनलोगों को प्रशासनिक अधिकारी अंदर नहीं जाने दिए. इसके बाद एक व्यक्ति ताड़ के पेड़ पर चढ़कर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहा. पढे़ं पूरी खबर...

समाधान यात्रा
समाधान यात्रा

भोजपुर में समाधान यात्रा.

भोजपुर: बिहार में सीएम नीतीश कुमार गुरुवार कोसमाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) के तहत आरा पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने बहुत लोग पहुंचे थे. अधिकारी उन्हें मिलने नहीं दे रहे थे. मुख्यमंत्री से मिलने के प्रयास के दौरान कई अजीबोगरीब तस्वीरें देखने को मिली.

इसे भी पढ़ेंःSamadhan Yatra: भोजपुर में CM को ग्रामीणों ने घेरा, खोल दी विकास योजनाओं की पोल

पेड़ पर चढ़कर लगायी गुहारः सीएम के तीर्थकोल पहुंचने के बाद लोग उनसे अपनी समस्या बताना चाह रहे थे. एक शख्स सीएम से गुहार लगाने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास मौजूद ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया. पेड़ पर चढ़ा शख्स लगातार सीएम को आवाज लगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. उस शख्स को पेड़ पर चढ़ा देख वहां मौजूद पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए. सीएम की मौजूदगी में तत्काल उस शख्स को पेड़ से नीचे उतारा गया. हालांकि इसके बाद भी वह शख्स सीएम से मिलने से वंचित रह गया.

सुरक्षाकर्मियों ने भगायाः सीएम की यात्रा से आम लोगों में काफी उत्साह था. लोग अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखने की बात सोचकर सीएम के कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सीएम से मिलने पहुंचे लोगों को उनके पास फटकने तक नहीं दिया. सुरक्षा का हवाला देते हुए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस, सुरक्षाकर्मी और पदाधिकारी सभी को कार्यक्रम स्थल जाने से रोकते नजर आए. इसी बीच एक दिव्यांग युवती भी अपनी समस्या को लेकर सीएम से मिलने पहुंची थी. संदेश के तीर्थकोल स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची लेकिन पुलिसवालों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसे कार्यक्रम स्थल से भगा दिया.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra:भोजपुर में सभा के बाहर हंगामा, बोली जनता- 'ये कैसे सीएम हैं, लोगों की बात ही नहीं सुनते'

उधार लेकर सीएम से मिलने पहुंची थी दिव्यांगः अगिआंव के खोपिरा पंचायत की पंच और दोनों पैरों से लाचार युवती अंशु कुमारी पुलिसवालों के इस दुर्व्यवहार से काफी दुखी नजर आई. अंशु ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर वो बहुत उत्साहित थी. उसे विश्वास था कि सीएम उसकी मदद जरूर करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंशु ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करते हैं. घर की माली हालत ठीक नहीं है. सीएम से मिलने के लिए गांव के ही एक शख्स से 200 रुपए उधार लेकर पहुंची थी.

Last Updated :Jan 19, 2023, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details